कविता बेटे आप मासिक चक्र को 4-6 महीने देखीये – ये कितने दिनों में आता है । 28 , 30, 32... लेकिन इससे ज्यादा नहीं। इसे नोट कीजिये, आपको गैप का पता चल जायेगा। फिर महीने के पहले दिन से आप आगे 14 दिन गिनेंगे - जो तारीख मिलती है उससे 2 दिन पहले और 20 दिन बाद – यानि 5 पूरे दिन, ये माना जाता है की महीने के शुरू के 14व दिन के आस-पास महिला के अंडा आता है, जो की सिर्फ 24 घंटे जीवित रहता है । बच्चा चाहते हैं तो इन दिनों sex एक बात ज़रूर करना है और आदमी का विरयपात भी अंदर ही होना है उन दिनों मर्द हस्तमैथुन न करें तो बेहतर होगा. इसे पढ़िए: https://www.babycentre.co.uk/ovulation-calculator यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>