दो नाव में सवार - यह आपने सुना ही होगा. और नतीजा भी जानते ही हैं. सही? सो बेटा बात यह है की जब हम किसी रिश्ते में होते हैं - लम्बे समय तक - एक समय के बाद वो थोडा बोरिंग हो जाता है. यदि हम उससे ताज़ा न रखें तो. आप कह रहे हैं वो अपने जॉब में बिजी हैं - तो आप अपने जॉब में बिजी क्यूँ नहीं? वो आगे बढ़ती चली जा रही हैं - गति और प्रगति पर - और आप? आप फेसबुक पे प्यार कर रहे हैं - सो उन्हें दोष मत दीजिये - आप पीछे छूट रहे हैं - यह भी देखिये. सो जब यह बात साफ़ हो गयी - की आपकी GF और आप के बीच दूरी आने लगी है - जिसके लिए आप भी ज़िम्मेदार हैं - तो पहले ये देखिये कि क्या आप उन के साथ कदम से कदम मिला पायेंगे या नहीं - कि क्या वह आपके साथ अब एडजस्ट कर पाएंगी - आप दोनों को बात करनी है . साफ़ साफ़ . अब आती है बात फेसबुक गर्ल की - क्या आप मिल चुके हैं? या सब सोशल मीडिया पर ही है? क्या वह भी आपसे शादी करने की सोच रही हैं? इतनी जल्दी? कहीं आप जल्दबाजी तो नहीं कर रहे. प्लीज थोडा समय लीजिये. क्यूँ ना दोनों स्तिथि से दूर रह के देखिएं बेटे. https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/happy-relationships/how-do-you-know-your-relationship-is-the-right-one यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>