आप सही ही कह रहें हैं बेटे - बड़े दुःख से मानना पड़ेगा कि इस हालत में बहुत कम ही लोग साथ देते हैं . लेकिन ऐसा भी नहीं है कि लोग जिन्हें विकलांगता है उन्हें अच्छे पार्टनर नहीं मिलते - मिलते तो हैं - लेकिन मुश्किल से. बेटे आपको क्या आश्वासन दूं - हमारा काम लड़की खोज कर देना या शादी करवाना नहीं है - अगर संभव हो तो आप दोस्तों में मिल जोल, यहाँ वहां आना जाना बनाये रखिये - अपने शरीर से शर्म मत कीजिये - अभी आप अपने पढाई पर पूरा ध्यान रखिये और अपने लायक कोई रोजगार में लगने की कोशिश कीजिये - तभी आप शादी जैसे जिम्मेदारी वाले मामले पर भी सही से निर्णय ले पाएंगे. खुशियाँ ज़रूर आएँगी बेटे - आपको Auntyji का ढेर सारा प्यार. यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>