बेटे जो स्थिति आप बता रहे हैं इसमें pregnancy के chances तो नहीं लगते हैं, अगर आपको संदेह हो तो केमिस्ट से लिया गया एक home pregnancy test kit से test कर लीजिये और स्थिति को निश्चित कर लीजिये. लेकिन इतना लेट तक period का नहीं आना स्वस्थ नहीं है, और period के लेट होने के अन्य कारण जैसे टेंशन, स्ट्रेस, या हार्मोनल चेंजेस भी सकते हैं. बेहतर होगा कि इसके बारे में आप एक पंजीकृत डॉक्टर से फ़ौरन मिल लीजिये. मदद के लिए इसे भी पढ़ लीजिये:
https://lovematters.in/hi/resource/menstrual-cycle
यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
बेटे जो स्थिति आप बता रहे…