ऐसा क्यूँ हो रहा है? क्या आप कोई ऐसी activity कर रहे हैं जो की उन्हे पसंद नही आ रही है? सबसे ज़रूरी होगा की आप उनसे प्यार और विश्वास के साथ इसकी वजह पूछें, बिना झगड़ा, बिना आलोचना. तब ही आप अनुमान लगा सकते हैं, हैं ना? यह भी याद रखिए, की सेक्स में हाँ करना या ना, यह भी उनका हक़ है, उनका निर्णय… यदि वह ना करती हैं, सो एक बात तो तय ही की कोई भी ज़ोर या ज़बरदस्ती बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए , समझे बेटा जी?! https://lovematters.in/hi/resource/making-love https://lovematters.in/hi/news/how-can-i-please-my-wife-bed यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/hi/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>