बेटे वीर्य का गाढ़ा-मोटा होने से कोई संबंध नही है ज़रा यह पढ़ो: https://lovematters.in/hi/resource/ejaculation https://lovematters.in/hi/news/semen-top-five-facts https://lovematters.in/hi/news/watery-semen-dont-blame-masturbation उतेजना होने पर लिंग से पानी निकलना तो बहुत सामान्य सी बात है. सेक्स कि भावना यदि अधिक हो तो यह होना बहुत ही सामान्य है. हाँ यह तो ज़रूर हैं कि यदि आप हर महिला या लड़की से कोई भी बात करते वक़्त उत्तेजित हो जाते हैं तो शायद आपका नज़रिया महिलाओं के प्रति बहुत एक तरफ़ा हैं… इसमें तो सुधार लाना ही चाहिए. हर महिला सेक्स की वस्तु बिलकुल नहीं! यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/hi/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>