नहीं बेटे, खुद से एबॉर्शन kit लेने की सलाह नहीं दी जाती है, इसके लिए किसी पंजीकृत डॉक्टर की सलाह लेना बहुत अनिवार्य होता है. अभी 2 महीने पहले ही आपके शरीर के साथ ऐसा हुआ है, यह आपके लिए बिलकुल भी स्वस्थ नहीं हो सकता. किसी भी सूरत में आपको एक पंजीकृत डॉक्टर से फ़ौरन मिलना होगा, अगर आप चाहें तो अपने शहर में FPAI क्लिनिक या परिवार सेवा सदन से संपर्क कर सकती हैं. आप समझ ही रहीं हैं कि आपके शरीर में बहुत सारे changes हुए हैं, और फिर से ये स्थिति - इसमें अगर आप खुद से ये कदम उठातीं हैं तो आपके लिए हालात मुश्किल हो सकते हैं, इसलिए आप फिलहाल डॉक्टर से जल्द ही मिल लें. https://lovematters.in/hi/resource/unplanned-pregnancy https://www.ippf.org/about-us/member-associations/india लेकिन ऐसी स्थिति 2 महीने के बाद फिर से, क्यों आ रही है, बेटे? क्या आप समझ रहीं कि safe sex के लिए कंडोम कितना अनिवार्य होता है? और बेटे आपके साथी कहाँ हैं, जब इतना कुछ हो रहा है? उन्हें भी अपने साथ डॉक्टर के यहाँ लेकर जाइए, ये उनकी भी जिम्मेदारी है. और अगर आप इसके बारे में लम्बी चर्चा में जुड़ना चाहतीं हैं तो हमारे DB पर संपर्क कीजिये. हम आपकी तरफ से सुनने की प्रतीक्षा करेंगे- https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>