सर मैंने 9 नवंबर को मैंने प्रेग्नेंसी किट से जाँच की तो उसमें हल्की लाइन थी तो मैंने उसे टेबलेट दे दी फिर उससे एक दिन तक हल्की ब्लडिग हुई फिर उसके बाद 12 दिन बाद ब्लडिग 3 दिन तक हल्की ब्लडिग हुई फिर उसके बाद 9 जनवरी को जब मैंने दोबारा किट से जाँच की तो उसमें प्रेग्नेंट है फिर उसने तभी भूखे पेट में चाय पी और उसके तुरंत बाद ही ब्लडिग शुरू हो गई जो अब भी हो चल रही है फिर मैंने एक मेडिकल वाले से सलाह लें कर उसे 21 जनवरी को टेबलेट दी है जिससे ब्लडिग भी हो रही है पर साथ ही पेट में दर्द बंद नहीं हो रहा है और पेट पर निचले हिस्से में सूजन है उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा है प्लीज कुछ सही समाधान बताने की कृपा करें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>