ये कुदरती है। ओर इसका कोई इलाज नही है। ये सम्मान्य बात है। कोई लड़की अगर लड़की को पसंद करती है या उनके साथ सेक्स करना चाहती है तो उसे लेस्बियन कहा जाता है। ओर उसी तरह अगर कोई लड़का कोई लड़के को पसंद करता है या फिर उसके साथ सेक्स करना चाहता है। तो उसे गे या समलैंगिक कहा जाता हैं। ये बिलकुल नॉर्मल है। ओर इसका कोई इलाज नही है। ओर आप अकेले ऐसे नही है। अमेरिका ओर ऐसे कही देश है जो समलैंगिक शादी को अपना लिया है। ओर मंजूरी दे दी है। हमारे देश मे भी ऐसे बोहत लोग है। परन्तु वो लोग किसी को ये बात नही करते क्योंकि उनको ये बात कहते शर्म लगती है । ये बिलकुल नोर्मल ओर कुदरती है । और ऐसे लोग को अपना जीवनसाथी मिल जाये तो वो लोग भी नॉर्मल जिदगी जी सकते हैं। आपको डरने की या गभराने की जरूरत बिलकुल नही है।

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>