imagedb.com

पॉर्न के आदि होने के 8 संकेत

अपने सेक्स जीवन को चटपटा और रंगीन बनाने के लिए पॉर्न एक आसान और मज़ेदार तरीका हैI पर थोड़ी सी दिल्लगी बुरी आदत बन जाये तो? यह है 8 तरीके यह जानने के कही आप पॉर्न के आसक्त तो नहींI
  1. आप घंटो तक पॉर्न देखते है
    पॉर्न लतिया अपनी वासनाओ के सपने बुनते हुए घंटो पॉर्न देख सकते हैI अपनी इसी आदत के चलते ना सिर्फ़ वो अपने परिवार और दोस्तों की उपेक्षा करते है बल्कि रोज़मर्रा की ज़िम्मेदारियों की भी अवहेलना करते रहते हैI पर कैसे पता चलेगा कि अब ज़्यादा हो रहा है? जब आप चाहेंगे कि यह सब रुक जाए पर ऐसा कर नहीं पाएंगेI
  2. आप असामाजिक हो गए है
    चूंकि आप अधिकतर समय पोर्नोग्राफी, जैसे अश्लील साहित्य या फिल्मे, में मशगूल रहते है तो आपके लिए बाहरी दुनिया के लिए समय बचता ही नहीं है - ऐसे में किसी से भी लम्बे रिश्ते रखना मुश्कल हो जाता हैI
  3. आप अपने साथी से झूठ बोलते है
    क्यूंकि यह बात वो अपने साथी को बताने में शर्मिंदगी महसूस करते है तो इसके लिए ऐसे लोग झूठ और कपट का सहारा लेते हैI यह बात एक राज़ ही रहे, इसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैI
  4. आपका साथी अब आपको आकर्षक नहीं लगता
    पॉर्न सितारे बेहद सुन्दर और बलिष्ठ होते हैI चूंकि आप सुबह/शाम/रात, सारा समय उन्ही के साथ व्यतीत कर रहे होते है (चाहे अप्रत्यक्ष तरीके से ही सही) तो एक जीते जागते व्यक्ति से चरमोआनंद की अभिलाषा रखना ख़त्म हो जाता हैI और जब आप अपने साथी की तुलना करते है तो उन्हें उन पॉर्न सितारों से उन्नीस ही पाते हैI 
  5. कामुक जीवन में कलेश
    आप अपने साथी से भावनात्मक कटाव महसूस करते हैI अपने साथी के साथ सेक्स के दौरान आपके मन मस्तिष्क में ऐसी कल्पनायें होती है जो असल ज़िंदगी में पूरी होना मुश्किल हैI ऐसा पाया गया है कि पॉर्न लतिया लोगो की अपने साथी की तरफ कामुक लालसा कम हो जाती है क्यूंकि उन्हें पोर्नोग्राफी में ही सारे आनंद की प्राप्ति हो जाती हैI लेकिन वो खुद इस बात से अनभिज्ञ होते है तो इस बात के लिए भी अपने साथी को दोष देते है जिससे पहले से ही खराब हो रहे रिश्ते में और खटास भर जाती हैI जानिए कैसे 
  6. अनतरंगता के आपके मायने विकृत हो चुके है
    सेक्स और अंतरंगता को लेकर आपकी अपेक्षाएं अयथार्थवादी हो जाती हैI अगर आप को केवल वो ही लोग पसंद आते है जो पॉर्न सितारों की तरह दिखते है और उन जैसी क्रियाएँ कर सकते है, और अपने साथी में आपको खामिया नज़र आती है तो आपको मदद की ज़रूरत हैI
  7. आपकी लत आपके लिए आफत बन गयी है
    यह आपकी लिए दैहिक, क्रियात्मक, और भावनात्मक तरीके से पीड़ादायक हो सकता हैI ऐसा इसलिए, क्यूंकि पॉर्न देखना आपकी नीतियों के ख़िलाफ़ हैI इससे आपको शर्मिंदगी, चिड़चिड़ाहट, और एकाकीपन हो सकता हैI 
  8. आपको कामुक स्वभाव जोखिम भरा हो गया है
    आप पॉर्न फ़िल्मो में होने वाली चीज़े असल ज़िंदगी में करना चाहते हैI आप अजनबियों के साथ असुरक्षित सेक्स करते है तो वो आपकी सेहत और जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है, बच्चो के साथ की गयी या फ़िर और तरह की गैरकानूनी पोर्नोग्राफी गतिविधियों आपको संकट में डाल सकती हैI अगर आप ऐसी किसी भी परिस्थति में अपने आपको पाते है तो बेहतर है कि जल्द से जल्द आप किसी की मदद लेI

क्या आपको लगता है कि आपको पोर्नोग्राफी की लत लग गयी है? कृपया नीचे लिखिए या फेसबुक के ज़रिये हमें बताएंI