© Love Matters | Rita Lino

बात करते रहें - यह क्यों ज़रूरी है

अब जब आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल स्थापित हो गया हो तो यह सही समय है कि आप दोनों बैडरूम के अंदर अपनी पसंद-नापसंद के बारे में बात करेंI हम सभी चाहते हैं कि हमारा सेक्स जीवन मज़ेदार और सुखी हो और यह तभी हो सकता है जब आप एक दूसरे को अपने विचार बताएंI लेकिन शुरुआत कहाँ से करें?

आपके लिए तीन प्रमुख चिंता के विषय हो सकते हैं जिनके बारे में हम यहाँ आपको बता रहे हैंI हम आपके सारे सवालो के जवाब शायद नहीं दे पाएं लेकिन हमारी सलाह की मदद से कम से कम आप शुरुआत तो कर ही सकते हैंI

मुझे अपने साथी से सेक्स के बारे में बात करने की क्या ज़रूरत है

आपका साथी दिमाग नहीं पढ़ सकता और इसलिए जब तक आप उसे बताएँगे नहीं तब तक वो नहीं जान पायेगा कि आप खुश हैं या दुखी! यही बात सेक्स पर भी लागू होती हैI

सेक्स के बारे में बात करने में मुझे झिझक होती है

शुरू शुरू में सेक्स के बारे में बात करना अजीब लगेगा और शायद आपका साथी भी यही सोचता हो, तो इसलिए घबराइये मत! जब आप एक दूसरे के साथ अंतरंग पल गुज़ार रहें हो तब आप इस बारे में बात कर सकते हैंI अपने साथी को भी इस बारे में बात करने के लिए प्रोत्साहित कीजिये क्यूंकि आप जितनी बात करेंगे उतना ही सहज हो जायेंगे और चीज़ें उतनी ही आसान हो जाएँगीI

'मैं तुम्हारे साथ सेक्स करने के लिए बहत उतावली/उतावला हूँ लेकिन साथ ही नर्वस भी हूँ I क्या तुम भी नर्वस हो?'

अगर मैं अपने साथी को बताऊँ कि मुझे क्या पसंद है तो क्या वो मुझे चरित्रहीन समझेगा या उसे लगेगा कि मेरे बहुत सारे लोगो से पहले भी सम्बन्ध रहे हैंI

कुछ सभ्यताओं में औरतों का एक रिश्ते में रहकर इस तरह की बातें करने को बुरी नज़र से देखा जाता है तो इसलिए आपको अपनी बात बहुत ही संभलकर और आराम से रखनी होगी। आप उन्हें यह वेबसाइट भी दिखा सकते हैं!

'एक वेबसाइट है लव मैटर्स जो सेक्स से सम्बंधित विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करती है, मुझे लगता है कि हमें साथ में उसे देखना चाहिए जिससे हमें सेक्स करने के बारे में कुछ और मज़ेदार सुझाव मिल सकें'

एक बार जब आप दोनों हमारी वेबसाइट को देखेंगे तो शायद इस बारे में एक दूसरे से और निडरता से बात कर पाएंगेI

अगर आपके साथी को यह पसंद नहीं है कि आप उन्हें अपनी पसंद बताएं या वो सेक्स के बारे में बिलकुल बात नहीं करना चाहते तो शायद वो आपके लिए एक सही साथी नहीं हैंI

हस्तमैथुन और पोर्नोग्राफी के बारे में अपने साथी से कैसे बात करें

सबसे पहले तो यह बात दिल से निकाल लें कि हस्तमैथुन में कुछ गलत है, साथ ही पॉर्न भी कोई निंदनीय चीज़ नहीं हैI असल में तो इनकी मदद से हम अपने शरीर और अपनी पसंद-नापसंद के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैंI

परन्तु जब आप किसी के साथ एक रिश्ते में होते हैं तो अच्छा होगा अगर आप पॉर्न और हस्तमैथुन के बारे में अपने साथी के विचार भी जान लेंI कुछ लोगों को हस्तमैथुन के बारे में बात करने में बेहद झिझक मेहसूस होती हैI अगर पॉर्न की बात करें तो हो सकता है कि आपके साथी को इसके कुछ कटु अनुभव हो या फ़िर वो पूरी तरह इसके खिलाफ होI

हम यह मानते हैं कि अपने साथी को संतुष्ट करने और ख़ुशी देने के लिए हर किसी को हर संभव प्रयास करने चाहिएI हमारे पास कुछ सुझाव हैं जो हस्तमैथुन और पॉर्न की पेचीदा दुनिया को समझने में आपकी मदद करेंगे