क्या मुझे किसी गर्भनिरोधक उपाय के प्रयोग की ज़रूरत है?

ऐसा करने से आपका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।यदि आप बच्चा पैदा करना नहीं चाहते तो किसी गर्भनिरोधक उपाय का प्रयोग के बिना संभोग करना, वास्तव में एक बड़ा जोखिम लेने जैसा है। गर्भनिरोधन के बारे में आप कब विचार करें? अगर आप संभोग करना शुरू कर दें और फिर इस बारे में सोचें तो हो सकता है कि आप अनजाने में गर्भवती हो सकती हैं।

क्या आप बच्चा पैदा करने की इच्छुक हैं

अगर आप संभोग करते हैं तो आपके लिए यह जान लेना बहुत ज़रूरी होता है कि क्या आप बच्चा चाहते हैं, या इसके लिए तैयार हैं, कि नहीं।

अगर आप गर्भवती नहीं होना चाहती या किसी और को गर्भवती नहीं करना चाहते, तो आपके सामने दो विकल्प या तरीके हो सकते हैं: पहला कि आप संभोग बिलकुल न करें और यदि करें, तो किसी तरह के सुरक्षा उपाय का प्रयोग ज़रूर करें। इसे गर्भनिरोधन या परिवार नियोजन भी कहते हैं।

 क्या यौनिक संभोग और सेक्स में अंतर होता है?    जी हाँ, बिलकुल

पुरुष द्वारा महिला की योनि में लिंग के प्रवेश को यौनिक संभोग करना कहते हैं। यह सेक्स करने के कई तरीकों में से एक है। किसी महिला को गर्भवती करने का एकमात्र तरीका यौनिक संभोग करना ही होता है। मुख मैथुन और गुदा मैथुन भी ‘सेक्स’ ही होते हैं, पर उससे महिला गर्भवती नहीं होतीं। बिना यौनिक संभोग किए आप तभी गर्भवती हो सकती हैं अगर गलती से पुरुष के शुक्राणु योनि में प्रवेश कर जाएं।

आप गर्भवती हो सकती हैं, भले ही आपः

  • पहली बार संभोग कर रही हों,
  • अपने मासिक धर्म शुरू होने से पहले सेक्स किया हो
  • अपने मासिक धर्म के दौरान सेक्स किया हो
  • आप केवल एक बार गर्भनिरोधक गोली खाना भूल गई हों या कंडोम के प्रयोग में चूक कर गई हों
  • आपके बॉयफ्रेंड वीर्य स्खलित होने से पहले ही अपना लिंग योनि से बाहर निकाल लेते हों।