देखिये शंकर बेटे किसी भी sexual activity में एक चीज़ बहुत ही Important हैं वो है दोनो लोगों की सहमति। यदि उनको आपका कोई अंदाज़ पसंद नहीं तो उनकी मर्ज़ी का सम्मान कीजिये और अपना style change कीजिये. यह भी याद रखिए, की सेक्स में हाँ करना या ना, यह भी उनका हक़ है, उनका निर्णय… यदि वह ना करती हैं, सो एक बात तो तय ही की कोई भी ज़ोर या ज़बरदस्ती बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए , समझे बेटा जी?! ज़रा ये भी पढ़िए: https://lovematters.in/hi/resource/making-love https://lovematters.in/hi/news/how-can-i-please-my-wife-bed https://lovematters.in/hi/marriage/marriage-troubles/how-can-i-interest-my-wife-in-sex यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • Allowed HTML tags: <a href hreflang>