ओह बेटा - इसके लिए तो कम से कम आपको शहर तो छोड़ना ही पड़ेगा. लेकिन बात ये है नहीं, बात ये है की आप ये जो भाग जाने का प्लान कर रहे हैं - ये इतना आसान नहीं बेटा. कल को कोई पुलिस का मामला हो जाए, किडनैप का चार्ज लग जाए, आपकी family में कुछ हो जाए, उनके घर में कोई अनशन कर दे - तो क्या आप ये सब सहन कर सकेंगे? साथ ही, क्या आप sure हैं - की मानिए - ये लोग कभी भी नहीं मानते - तो आप क्या करेंगे - जिंदगी भर अपने लोगों से दूर रह पायेंगे? आप भी और वो भी? ये सब कुछ सोच लीजिये - और फिर ये कदम उठाइए. साथ ही आपको इस वक़्त एक bank balance भी चाहिए होगा, एक अच्छी नौकरी, एक घर - किराया, घर के छोटे मोटे सामान के लिए कुछ रकम - so ये सब भी सोच लीजिये. लगता है कि शादी हो जाएगी तो सब मान जायेंगे - yes बेटा हो भी सकता है और नहीं भी. यहाँ पढ़िए: https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/stuff-to-know-before-you-say-chal-ghar-se-bhag-chalein https://lovematters.in/en/marriage/eloping-top-five-facts यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • Allowed HTML tags: <a href hreflang>