जी नहीं किशन बेटे इससे कोई बीमारी नहीं होगी और खून आने की वज़ह ये हो सकती है कि penis की skin यदि वो ठीक तरह से पीछे नहीं हुई होगी तो ये खून आने और दर्द का कारण बन सकता है इसलिए इस skin को नहाते समय हल्के से पीछे कर के साफ़ करना होता है जिससे कि वहाँ सफ़ाई बनी रहे, इसके अलावा sex में dryness भी इसकी वजह बन सकता है जिस बारे में पूरी जानकारी आप ये link पढ़ कर हासिल कर सकते हैं For happy sex https://lovematters.in/hi/news/secret-happy-sex-right-lubricant https://lovematters.in/hi/making-love/virginity/will-my-foreskin-hurt-when-i-first-have-sex यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
जी नहीं किशन बेटे इससे कोई…