Golu Chaudhary
Mon, 09/04/2023 - 12:03
"Real life love story" "पहली नजर का पहला प्यार" कुछ दिनों की बात है,जब मेरी गांव की लड़की अपने मामा ghar से आयी थी। जिसका नाम था नेहा साम ५:०० मै अपने बालकनी मे बैठ कर। चाय पी रहा रहा था। तभी मेरी नजर उस लड़की पर पड़ी जब मै उसे देखा तो देखता ही। रह गया।। मासूम चेहरा प्यारी सी मुस्कुराहत ना ज्यादा गोरी ना ज्यादा काली थोड़ी गुस्सा भी पहले नजर मे मैने तो उसे ignore किया लेकिन कुछ समय बाद मै पलट कर देखा तो वि चली गयी थी।। मै ये नहीं कह सकता हूं की मुझे उससे पहली नजर मे हि प्यार हो गया। लेकिन कुछ अजीब सा लगने लगा। फिर उसके अगले दिन फिर बैठ कर चाय पी रहा था तो छत पर आयी और मुझे देखने लगी सिधी नजर से नहीं लेकीन नजरें झुका कर के देखा करती थी । उसे देखकर मुझे कुछ डर सा लगने लगा। मै हिम्मत जुताया फिर पलट कर उसकी तरफ देखा तो वो मुझे गुस्से भरी नजरों सर घूर रही थी मै डर गया। और सामने देखने लगा ऐसे ही हमारे बिच ताका ताकी चलता रहा। ऐसे ही 4 महिने बित गये अब उसकी आदत सी हो गयी।।जब भी मुझे टाइम मिलता मै दौड़ा,दौड़ा अपने बालकनी मे चला आता था की o मुझे दिखे। लेकिन मुझे देखकर आती ही नहीं। तब मै एक जगह बैठकर सोच रहा था की वो मेरी कुछ भी नहीं लगती।लेकीन,,,, उसे दखने ko मन् करता है तो मै अपने एक दोस्त से बात करते हुये बोला की मुझे कुछ हो गया है मेरे मैने उसे सरी बात बताई तो वो बोला की तुझे उस लड़की से प्यार हो गया है इसके बारे मे मुझे कुछ पता नहीं था की प्यार ऐसे हि होता है तो मेरे दोस्त ने बोला की तु अब उधर जा हि मत फिर देख की वो कैसे आती है।। मै बोला ठीक है। सामने ना सही पर छुप कर देखता था। तो एक बात notis की जब मै नहीं जाता था तो वो रोज आने लगी। इधर उधर देखती फीर चली jatee दिन मे कई बार आती मुझे ना देखकर चली जाती जब भी वो छत पर आती थी तो वो थोड़ी उदास दिखती कुछ दिन बित गया उसकी बेचैनिया बढ़ती गयी। फिर ये बात मैने अपने दोस्त को बताई तो वो बोला की वो भी तुझसे प्यार करने लगी है तो बता उसे prpose कब कर रहा है भाभी को कब ला रहा है,नहि यार येसा कुछ भी नहीं है वो तो भाव तक नही देती मुझे वि बोला सब बात छोड़ कल उसे prpose कर Mujhe लेकर गया उसके सामने खड़ा कर दिया उसे देखकर मेरी दिल की धड़कन तेज हो गया उसे देखकर मेरी बोलती बंद हो गयी सामने से गुस्सा और अंदर से मेरे लिए प्यार था मेरा दोस्त बोला l love you ❤️😊 i like you ये सुनकर वो soke हो गयी बोली क्या वो बोला ये मै नही मेरे दोस्त का कहना है।। फिर वो बोली तो तुम क्यू बोले अपने दोस्त को हि भेज दो। मेरा दोस्त बोला की उसे बोलने की हिम्मत होती तो मै क्यू आता वो मान गयी मुस्कुरा के वंहा से चली गयी aaj हमारे rileshanship को 1 सल बित गये

Comment

  • Allowed HTML tags: <a href hreflang>