हम्म! बेटा इसके लिये सबसे पहले किसी रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से करो और दोस्त बनाओ, दोस्ती के लिए ना की पटाने के लिए, फिर देखो क्या बात बनती है. ज़रा सोच खुली करो!! अपना लुक ठीक-ठाक करो, सॉफ-सुथरे तो दिखो... कोई बदबूदार नहीं!! और अलग अलग बातों में दिलचस्पी रखो और दिखाओ!! यह भी पढ़ लो: https://lovematters.in/hi/news/how-do-i-get-girlfriend लेकिन अब सवाल पूछे इतना समय हो गया, अब क्या स्थिती है? यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तोह हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/hi/forum

Comment

  • Allowed HTML tags: <a href hreflang>