आंटीजी मेरी कजिन है हमारी उम्र मे 7 साल का गैप है वो ठीक 17 साल की है तो मैं 23 उससे मानसिक जुड़ाव अच्छा है , अच्छे दोस्त भी एक ही तरह की moive, songs जो मुझसे पसंद होता है सब उसे पसंद होता है न जाने ये रिश्ता उसके मन मे प्रेमिका का रूप मे देखती है।अब मैं बड़ा हु उसकी नादानी समझता हूं पर उसको tv moives से प्रेरित होकर या किसी कहानी से प्रेरित होकर एक तरफा प्यार करती है। अकेले होती है मुझे बुलाया उसने बहुत देर साथ मे समय बिताने के बाद खुद ही लिप तो लिप kiss कर ली रोने लगी के आप मुजजे प्यार करो अच्छे लगते हो।मुझसे आपसे इजहार किये बिना कुछ भी अच्छा नही लगता ओर मैं हु तब तक किसी लड़की के बारें सुना तो आत्महत्या कर लूंगी इस तरह सावेंगीक अपील की तो मैं क्या करूँ समझ नही आ रहा है।समझाने की कोशशि की तो मुझे मत समझाओ एक बार मैंने मना किया तो ऐसा नही कर सकता तो कोई जहरीला पदार्थ खा लिया मोबाइल मे sms किये थे मेरे पर जहरीला पदार्थ खाने से हॉस्पिटल भी जाना पड़ा फिर sms उसकी मम्मी ने पढ़ लिए मैं गलत नही होते हुए भी गलत हो गया इस प्यार को क्या नाम दु ओर मुझे क्या करना चाइए ये बाद परिवार मे भी नही बता सकता क्योंकि ये बात उनकी समझ से बाहर है। और कजिन जिद्दी है इसको मैं ही समझ सकता हु। plz help

Comment

  • Allowed HTML tags: <a href hreflang>