कृपया स्वस्थ चिंतन कीजिये... वह और उनके पति की अपनी ज़िन्दगी है, उसका सम्मान कीजिये. आप अपनी उम्र के लोगों से रिश्ता जोड़िये, अगल बगल या अपने कॉलेज में लोगों से दोस्ती कीजिये. आप के भाई पर क्या गुज़रेगी जब उन्हें पता चलेगा की आप के मन में अपनी भाभी के लिए क्या भाव है? आपके माता-पिता को कैसा लगेगा? यह आम है की अपने से बड़ी उम्र की स्त्रियां अनेक लड़को को आकर्षित करती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप अपनी भाभी पर ही डोरे डालें.

Comment

  • Allowed HTML tags: <a href hreflang>