मीना बेटे बहुत बुरा लगा सुनकर! लेकिन आप यह जान लीजिये कि सेक्स में हाँ करना या ना, यह आपका हक़ है - आपका निर्णय है … सेक्स में कोई भी ज़ोर या ज़बरदस्ती बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए. अब ये बार बार धमकी देना - ये कोई प्यार नहीं - सौदा है - blakemail है. समय आ गया है की चर्चा उनके सेक्स की इच्छा से ज्यादा इस किस्म के धमकी और demand पर की जाये. साथ ही आपके भी सोचने का समय आ चूका बेटा, की क्या आप इस किस्म के व्यक्ति, इस किस्म के रिश्ते में रहना चाहतीं है क्या? क्या ये डरना धमकाना और सेक्स न मिलने पर - किसी और के साथ करने की धमकी देना - क्या ये न्याय है? क्या आपका रिश्ता इस पर ही टिका हुआ है? और यदि स्थिति अलग होती, पलट होती, तो क्या ये "offer" आपके पास भी होता? किसी और आदमी के साथ सेक्स करने का? यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • Allowed HTML tags: <a href hreflang>