ठीक है बेटे आप शादी चाहते हैं. okay! लेकिन क्या आप और आपकी GF, अपने घर वालों से जूझ सकेंगे? क्या आप दोनो सामना कर पाएँगे … कल आपकी माताजी के कोई ऐसा कदम उठा लिया या उनके यहाँ किसी ने कुछ कर लिया सो क्या आप लोग इन सब हादसों को डील कर सकंगे? बेटा, यह नामुमकिन नहीं लेकिन बहुत ही मुश्किल है. इसके परिणाम सालों चल सकते हैं… घर से दूर, ना खुशी में न ग़म में, ना कोई आना ना किसी का जाना- सोच लो बेटा!!
Please कोई भी कदम उठाने से पहले जिस में caste, धर्म age, parents का विरोध जैसे स्थिति सामने आ रही हो अपनी family और अपने lawyer / वकील / local police थाने ,आस पास कोई NGO से अपने हक और अधिकारो के बारे में पूरी जानकारी ले .
यदि कोई कदम उठाते हैं - तो उसके क्या परिणाम क्या हो सकते हैं – सब पूछ लिजिए और आपको और family को किस -किस स्थिति के लिए तैयार रहना है – उसकी पूरी knowledge ले लिजिये.
आखिर बात - आपकी GF/ BF – जो भी हैं , उनसे एक – दो बार पूरी तरह से बात कर लिजिए - कि कोई भी भी कदम उठाने से पहले क्या वह पूरी तरह ready है। क्या वह समझते हैं कि क्या हो सकता है - like, kidnap का charge, rape का charge, माता या पिता यदि मार पिट करने लगे , या अन शन, या suicide की धमकी – या किसी को heart attack आ जाए - तो to क्या वह ये सब सह लेंगे या डिले पड जाएंगे? आप full force के साथ आगे बढ़ रहे हैं - और आपका साथी घबरा के पिछे हट जाए- तो फिर आपकी पूरी planning रह जाएगी। इस किस्म की सब बातें सोचिये – पूछिये - जानकारी लिजिये – और फिर कदय उठाइए
उम्मीद है, सब बातें clear हो चुकी है . आपको हम सब कि ओर से best of luck.
https://lovematters.in/hi/marriage/thinking-about-marriage/love-marriages
https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/stuff-to-know-before-you-say-chal-ghar-se-bhag-chalein
यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
ठीक है बेटे आप शादी चाहते…