अगर आप लड़कों की तरफ आकर्षित होते हैं तो इसमें बुरा ही क्या हैं? आप पहले मर्द थोड़े न हैं जो ऐसा महसूस करते हैं. बस बेटा सावधान रहे. हमेशा कंडोम इस्तेमाल करना होगा और रिश्ता - यानी कि रूहानी ,या रोमांटिक वहाँ ही बनाओ जहाँ आपको यकीन हो कि इसको गलत नहीं समझा जायेगा. आप अकेले नहीं, अपने जैसे और भी लोग या संस्थान ढूँढ़ो- आपके शहर में ज़रूर होंगी!! यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, ‘ जस्ट पूछो’ में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/hi/forum

Comment

  • Allowed HTML tags: <a href hreflang>