आप एक स्कूल टीचर है बच्चो के साथ सेक्स करना पोक्सो के तहत कानून अपराध है. इसे जल्द से जल्द बंद कीजिय। लव मैटर्स उन सभी निजी रिश्तों की सराहना करता है जिन में समानता, सहमति है, आनंदमयी है और व्यस्क लोगों के बीच हैं। बाल यौन शोषण इन में से किसी भी मापदंड पर खरा नहीं उतरता। यह एक अपराध है, शोषण है, हिंसा है। लव मैटर्स ऐसी किसी भी क्रिया का समर्थन नहीं करता भले ही बच्चा “तैयार” दिखता हो या साफ़-साफ़ मना ना कर पा रहा हो। इस बात की पूरी ज़िम्मेदारी यह क्रिया करने वाले पर है, वह जो हिंसा कर रहे हैं। यदि किसी के मन में ऐसे कोई सवाल हैं या ख़याल हैं तो वह डिस्कशन बोर्ड (https://lovematters.in/hi/forum ) या फ़िर फेसबुक (https://www.facebook.com/lovematters.india/) पर लिख सकते हैं और इस बात पर और चर्चा कर सकते हैं।

Comment

  • Allowed HTML tags: <a href hreflang>