AIDS HIV
Shutterstock/Rawpixel.com

एचआईवी / एड्स: सेक्स, ड्रग्स ओर सहानुभूति

द्वारा Steve Korver नवंबर 30, 10:42 पूर्वान्ह
एचआईवी / एड्स के लिए निकट भविष्य में कोई इलाज नहीं नज़र आ रहा हैI फ़िर 2030 तक इसे नियंत्रण में लाने की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले ड्रग्स और वैश्यावृति को वैद्य करना ज़रूरी है...और हमदर्दी दिखाने में भेदभाव को कम करना भीI इस हफ़्ते के 'सेक्स इन द प्रेस' में आपके लिए और भी रोचक खबरें हैं

फ़िर सुर्ख़ियों में

एंटीरेट्रोवाइरल दवाइयों (एआरवी) के बदौलत एचआईवी से ग्रस्त 3.5 करोड़ लोगों में से कई लोग स्वस्थ और उत्पादक जीवन यापन करते हैंI फ़िर भी, एचआईवी / एड्स की वजह से पिछले 30 वर्षों में 3.9 करोड़ लोगो ने अपनी जानें गवायीं हैं, जिनमे से 15 लाख मौतें पिछले साल हुई हैंI

यह बड़ी खबर होनी चाहिए लेकिन शायद मीडिया कोई इसमें कोई दिलचस्पी नहीं हैI

हालांकि, बीते दिनों की एक खबर ने सभी का ध्यान आकर्षित किया थाI उस खबर में यह दवा किया था कि यूक्रेन पर मलेशियन एयरलाइंस का जो जहाज़ दुर्घटनाग्रस्त हुआ था उसमें करीब '100 एड्स शोधकर्ता' भी थेI'

सही संख्या वैसे 6 निकली थी - जिससे एक बार फिर साबित हो गया कि एचआईवी के बारे में जानकारी देते हुए हमारा मीडिया सनसनीखेज होने में विश्वास रखता हैI लेकिन इस त्रासदी की वजह से मरने वालो के गंतव्य स्थान पर लोगों का अध्ययन ज़रूर गया: 20वां अंतर्राष्ट्रीय एड्स सम्मेलन, ऑस्ट्रेलियाI

सेक्स, ड्रग्स और...

इस सम्मलेन से यह ज़रूर प्रतिध्वनित हुआ कि 'विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्यावृत्ति और सेक्स सम्बंधित दवाइयों को वैध बनाना चाहता हैI

डब्लूएचओ का मानना ​​है कि 2030 तक इस वायरस को रोकने के लिए, हमें उन टोलियों को विघटित करना चाहिए जहाँ एचआईवी सबसे तेज़ फैलता है: समलैंगिक, ट्रांसजेंडर, नशीली दवाओं का सेवन करने वाले, सेक्स वर्कर और वे किशोर-किशोरी जिनके माता-पिता बेहद सख्त हैंI

"समाधान यह नहीं है कि इन समूहों पर कड़ी कार्यवाही की जाए, क्योंकि हमने पहले भी देखा है कि इस रणनीति से तो एचआईवी और भी फैलता है - न केवल इन जोखिम वाले समूहों में, बल्कि उनके बाहर भीI ऐसे समूह एक वेक्टर की तरह काम करते हैं जिनसे समाज को और हानि पहुँचती है। तो वैश्यावृति जैसी चीज़ों को वैध करना ही इसका एक उचित समाधान हो सकता हैI इससे सेक्स वर्करों को उचित स्वास्थ्य देखभाल मिल सकेगी और वे अपने ग्राहकों की जान खतरे में नहीं डालेंगे (जो अपने साथियों की जाने भी खतरे में डाल देते हैं)। "

"मुद्दा यह है कि वैश्यावृति और दवाओं के इस्तेमाल को अगर गैर-कानूनी घोषित कर दिया जाएगा तो उससे हर किसी को को नुकसान होगाI डब्ल्यूएचओ इस समस्या के जड़ तक पहुँच कर इसकी क्षति-पूर्ती करने की कोशिश कर रहा है। "

पाखंड को समाप्त करें

समस्या केवल अप्रचलित और कालग्रस्त नयम कानून ही नहीं है, बल्कि संस्थागत दोगलापन भी हैI

एड्स सम्मेलन में 'कंडोम को नष्ट करके एचआईवी / एड्स के विरुद्ध युद्ध को दबाने के लिए पुलिस की कोशिश' नामक एक रिपोर्ट में केन्या, नामीबिया, रूस, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और जिम्बाब्वे को विशेष रूप से थे शर्मिन्दा किया गयाI

एक उदाहरण: "मोम्बासा और नैरोबी में वैश्याओं को कंडोम बाँट रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों ने रिश्वत देने और यौन सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डाला और गिरफ़्तारी के लिए धमकी भी दीI

यह देखकर एक कार्यकर्ता का यह भी कहना था, "जहाँ एक ओर सरकार का एक हाथ लोगों में कंडोम पहुँचाने का काम कर रहा है, वहीँ दूसरी ओर दूसरा हाथ वही कंडोम छीनने काी"

इस तरह की कार्रवाइयों से यह समझा जा सकता है कि सेक्स वर्कर क्यों आधिकारिक सहायता लेने से डरते हैं और यही वजह है कि एचआईवी होने की संभावना 12 से 15 गुना ज़्यादा है।

खबर फैलाना

उत्कृष्ट अवलोकन के अनुसार, सम्मेलन में कई आशावादी कहानियां प्रस्तुत की गयी थीं, 'जहाँ इबोला, मेर्स और एचआईवी / एड्स हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं, लेकिन दुनिया के स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा जोखिम क्या है? और उसके बारे में क्या किया जा रहा है? '

लेकिन एक सम्पूर्ण इलाज अभी भी मायावी बात लगती हैI अभी तक के लिए "एचआईवी से संक्रमित लोगों के लिए सबसे अच्छी सलाह यही है: गोलियां लेना जारी रखें।"

हालांकि, 3.5 करोड़ अनुमानित संक्रमित लोगों में से 1.9 करोड़ अभी भी अज्ञात हैं। वे दूसरों को संक्रमित करने से बचाने के लिए ना तो गोलियां ले सकते हैं ओर ना ही अपने व्यवहार को संशोधित कर सकते हैं।

मीडिया की पहुँच और शिक्षा महत्वपूर्ण है। दुर्भाग्य से, 30 साल बाद, मीडिया के लिए एचआईवी अब उतना सेक्सी नहीं रहा है जितना कि हुआ करता थाI 'एचआईवी की मीडिया रिपोर्ट्स या तो समस्या का हिस्सा हो सकती है - या समाधान का'I

एक समाधान यह भी: "बीमारी से संक्रमित लोगों की आवाज़ों को बढ़ाएं और एचआईवी की कहानियों के चिकित्सीय, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पहलुओं पर भी प्रकाश डाल कर इन कहानियों को लोगों तक पहुंचाएंI"

इन कहानियों में बीमारी के साथ एक मानव चेहरा डाल देना चाहिए और साथ ही, इस रोग से जुड़े कलंक और डर को मिटा देना चाहिए।"

एक निजी कहानी

'एचआईवी दक्षिण अफ्रीका में समलैंगिकों को विभाजित करता है' यह जवाब देने की कोशिश करता है कि एचआईवी पॉजिटिव समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता नोमबाबो महलुंगुला ने अपनी दवा लेना क्यों रोक दिया थाI उनकी मृत्यु हो गयी थीI

समलैंगिक और समलैंगिक अधिकार दक्षिण अफ्रीका के संविधान में निहित हैं, लेकिन 80% समलैंगिक आबादी को अभी भी समाज में "स्वीकृति" नहीं मिली हैI कुछ पुरुष यह भी मानते हैं कि वे "सुधारात्मक बलात्कार" के माध्यम से महिलाओं में समलैंगिकता का "इलाज" कर सकते हैं, और अक्सर इस प्रक्रिया के दौरान वो एचआईवी को ओर फैलाते हैंI जब एक संक्रमित लेस्बियन महिला आधिकारिक मदद लेने की कोशिश करती है तो उसे अक्सर पुलिस और चिकित्सा कर्मियों द्वारा तिरस्कार झेलना पड़ता हैI इस बीच, "दूसरी तरफ़" जाने के लिए उसके समलैंगिक समुदाय द्वारा उसे बहिष्कृत भी किया जा सकता है।

आप क्या चुनाव करेंगे?

क्या आपने एचआईवी / एड्स के बारे में कोई निजी कहानी सुनी है जिसने आपकी आँखें खोल दी हों? कृपया नीचे टिप्पणी करें या फेसबुक ओर हमारे चर्चा मंच पर हमसे संपर्क करेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>