Dating a colleague: do’s and don’ts
Shutterstock/Asia Images Group/Persons in the photo are models

सहकर्मी के साथ डेटिंग: क्या करें और क्या नहीं करें

हम में से अधिकतर लोग घर से ज़्यादा समय अक्सर ऑफिस में गुज़रते हैंI स्टेपलर और प्रिंटर्स के बीच यदि किसी से आँखें लड़ जाएं तो इसमें कोई अजूबा नहीं हैI लेकिन ऑफिस के इस रोमांस को सही अंजाम देने के लिए प्रस्तुत हैं हमारी कुछ टिप्सI

क्या करें..

  • ...विवेक से काम लें
    संभव है की आप अपने प्रेमी के प्यार में खो चुके हों और आप उनकी बाँहों में रहने की ख्वाहिश रखते हों और आपके होठ उन्हें चूमने के लिए आतुर रहते हों, लेकिन आस पास के दुसरे लोगों का ख्याल भी करें क्यूंकि उन्हें आपका ये प्रेम प्रदर्शन असहज बना सकता है जो कि ऑफिस के वातावरण के लिए सही नहींई जब भी संदेह में हों, प्रेम प्रदर्शन न करने का विकल्प चुनना ही सुरक्षित हैI
  • ...अपने बॉस से पारदर्शिता
    यदि आप अपने सहकर्मी के साथ गंभीर रिश्ते में हैं तो सबसे पहले अपने बॉस को इस बारे में बता देना अच्छा निर्णय होगाI सुनने में थोड़ा अजीब ज़रूर है लेकिन अपने सीनियर सहकर्मियों को इस बारे में जानकारी देना ही उचित रास्ता है, क्यूंकि ये रिश्ता आपके व्यक्तिगत जीवन में बदलाव ल सकता है जिसका असर आपके ऑफिस जीवन पर भी पड़ेगाI
    ये भी पहले से जानना बेहतर है कि इस सन्दर्भ में आपकी कंपनी कि कोई तय नीतियां हैं क्या, यदि हाँ तो उनके दायरे में रहकर ही काम कीजियेI
  • ...सेक्स को बैडरूम तक रखें
    कम से कम ऑफिस से दूर तो रखेंI हो सकता है कि आप दोनों ऑफिस में अकेले हों, और खुद पर काबू रखना ज़रा मुश्किल हो रहा होI सुनने में ये आईडिया रोमांचक भी लग रहा है, लेकिन ऐसा करते हुए किसी के द्वारा देखे जाने पर जिस शर्मिंदगी से गुज़ारना होगा, एक बार उसके बारे में भी विचार करलेंI नौकरी तो जाएगी ही!

क्या नहीं करें...

  • ...एकदम से ढिंढोरा
    यदि आपने हाल ही में डेटिंग शुरू की है तो आपने इस नए प्यार का ढोल न बजाएंI अपने इस रिश्ते को ज़रा पकने का मौका देंI कौन जाने ये वो इंसान नहीं हो जिसका सपना अपने देखा था, और ये बात आपको कुछ दिन बाद समझ आ जायेI  तो ऐसे में आप सारी दुनिया को इस सब में शामिल नहीं रखना चाहेंगेI
  • ...अपने साथी की बेवजह तरफदारी
    क्यूंकि अब आप दोनों रिश्ते में हैं, तो  एक दूसरे के लिए अपना बर्ताव न बदलेंI आपके बाकि सहकर्मी ये  आसानी से भांप सकते हैं कि आप अपने पार्टनर कि तरफदारी कर रहे हैं या उनकी गलतियों को ढक रहे हैंI इस तरह आप अपना विश्वसनीयता खो देंगेI
  • ...रिश्तों कि समस्या के चर्चे
    यदि आपके रिश्ते में कुछ तकलीफें आ रही हैं तो उन्हें घर तक ही रखें, ऑफिस में न घसीटेंI और ऑफिस के दूसरे साथियों का वोट अपने पक्ष में बटोरने कि कोशिश न करेंI यह उन्हें असहज तो बनाएगा ही साथ में आपके ऑफिस व्यावसायिकता पर भी सवालिया निशान लगा देगाI

क्या आपको भी किसी ऑफिस के सहकर्मी से प्यार हुआ है? आपने इस रिश्ते को कैसे संभाला? यहाँ अपनी राय लिखें या फेसबुक पर इस चर्चा में हिस्सा लेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>