Why 'wrong' people are so sexy – the science
Shutterstock/Motion Flick Stock/Person in photo is a model.

मक्कार लोग क्यों लगते हैं सेक्सी?

द्वारा Sarah Moses फरवरी 8, 12:08 बजे
क्या किसी लड़के या लड़की की धूर्तता के किस्से सुनने के बावजूद आप उनकी ओर आकर्षित हुए हैं?नवीनतम रिसर्च ने बताया इसका राज़I

'पढ़ाई करने में क्यों समय टाइम बर्बाद कर रही हो, आओ कुछ मस्ती करें!'

'अगर उसकी तरफ फ़िर आँख उठा कर देखा तो तुम्हारी कसम मैं जान दे दूँगी- तुम तो जानते ही हो कि मैं तुम्हे कितना प्यार करती हूँ!'

'वो कार चोरी करके उसी मैं ज़िन्दगी बिताते हैं I बस तुम और मैं, और कुछ नहीं चाहिए!'

क्या आपको लगता है कि आप ऐसी बातों में आ सकते हैं? घबराइये नहीं, आप जैसे कई हैं जिन्हे यह बातें रिझाती हैंI इस तरह के लोग जिन्हे कुछ तूफ़ानी करना अच्छा लगता है, काफी लोगों को आकर्षित लग सकते हैंI मज़े की बात तो यह है कि मूडी और सनकी लोग भी बहुत बार पसंद आ जाते हैंI

सनकी व्यक्तित्व

अगर वयक्तित्व को मापने की बात करें तो करीब 10 प्रतिशत लोग सनकी और जोखिम लेने वाले मिलेंगेI कुछ विशेषतायें जैसे- अत्यधिक चिंता करना या जल्दबाज़ी में फैसला लेना- हमारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को गंभीर नुक्सान पहुंचा सकते हैंI दिखने में साधारण लगने वाली चीज़ें ,जैसे नियमित नौकरी करना, स्कूल में अच्छा करना या अपने परिवार के साथ ख़ुशी-ख़ुशी रहना भी ऐसे लोगों के लिए काफ़ी कठिन होता हैI

लेकिन जब बात हो किसी को अपनी ओर आकर्षित करने की तो ऐसा लगता है कि सनक-मिजाज़ लोगों को ऐसे व्यक्तित्व होने का फायदा ही होता हैI पहले की गयी रिसर्च भी यही दर्शाती है कि इस बात में कुछ सच्चाई तो ज़रूर है कि हम ऐसे लोगों को पसंद कर बैठते हैं जिनके जीने का ढंग हमारे लिए नुकसान दायक हो सकता हैI

तो क्या 'एक्सट्रीम व्यक्तित्व' वाले लोग सच में आकर्षित लग सकते हैं? स्पेन के शोधकर्ताओं ने इसका हल ढूंढने का सोचा I उन्होंने 959 ऐसे लोग ढूंढें जो अपने सनकपन से खुद परेशान थे और इससे छुटकारा पाने के लिए मदद ढूंढ रहे थेI

नियम तोड़ने वाले और जोखिम लेने वाले

शोधकर्ताओं ने उनसे कुछ सवाल पूछे जैसे कि उनको मुख्य तौर पर क्या सनक थी? क्या वो कई रिश्तों में रह चुके हैं? उनके रिश्ते कितने लम्बे या कितने छोटे चले? क्या उन्हें संतान थी?

शोधकर्ताओं ने यह जाना कि ऐसा व्यक्तित्व होना जो औरो से अलग हो, एक प्रेमी के रूप में आपको काफ़ी आकर्षित बना सकता हैI हमें नियम तोड़ने वाले और जोखिम लेने वाले लोग सेक्सी लगते हैंI जो पुरुष और महिलाएं अपने मन की सुनते हैं और बिना सोचे समझे फैसले ले लेते हैं शायद एक अच्छे साथी ना बन पाएं लेकिन एक औसत व्यक्ति की तुलना में उन्हें बड़ी आसानी से कोई साथी मिल जाता हैI

लेकिन इस तरह का व्यवहार कैसे आपको सेक्सी बनाता है? फर्नांडो गुटीरेज़ नाम के वैज्ञानिक ने साइंटिफिक अमेरिकन से अपनी बातचीत के दौरान कहा कि इसका कारण यह है कि हमारे वयक्तित्व में कई खामियां होने की वजह से कुछ गुण भी उत्पन्न हो जाते हैंI तो जहाँ इस तरह के लोग स्वार्थी, उपद्रवी और परवाह ना करने वाले लगते हो वहीं कुछ लोगों को इनका आत्मनिर्भर और निर्भीक होना बहुत अच्छा लगता हैI

लेकिन यह मानना कि सिर्फ़ बिना सोचे समझे फैसला लेने वाले लोग ही लोगों को पसंद आते हैं गलत होगाI अध्ययन से यह भी पता चला कि सनक मिजाज़ लोग- जैसे बेहद सफल लोग या पूर्णतावादी जो असंभव से मापदंड तय करते हैं- के भी लम्बे रिश्ते हो सकते हैं और इस बात की प्रबल संभावना है कि उन्हें संतान भी होI इस तरह के लोग अच्छा पैसा कमाते हैं और एक भावी साथी में और अपने होने वाले बच्चे के पिता के रूप में आप ऐसे लोगों को ही पसंद करेंगेI

मूडी होना अच्छा है 

अब बात करते हैं तुनकमिजाज और मूडी महिलाओं कीI इन्हे फ़ालतू की चिंता करने का शौक़ भी होता हैI अब कम से कम इनसे तो लोग दूर रहना पसंद करेंगे? शायद नहींI क्यूंकि इस तरह की महिलाओं के लिए भी अपने लिए साथी ढूंढना कतई मुश्किल नहीं पाया गयाI इनके भी लम्बे रिश्ते थे और बच्चे भी थेI

लेकिन क्यों? क्यों कोई पुरुष इस तरह की महिला के साथ लम्बे समय तक रहेगा? क्या है इसका कोई विकासमूलक स्पष्टीकरण? आह, जी नहींI कम से कम अभी तक तो नहींI इस रिसर्च ने जवाब से ज़्यादा सवाल पैदा कर दिए हैंI यह तो साबित हो गया कि इस तरह के लोग हमें अच्छे लगते हैं, लेकिन क्यों? इस बात के जवाब के लिए शायद एक और रिसर्च करने की ज़रुरत हैI

स्त्रोत: सेवन डाइमेंशन्स ऑफ़ पर्सनालिटी पैथोलॉजी आर अंडर सेक्षुअल सेलेक्शन इन मॉडर्न स्पेन, ईवोलूशन एंड ह्यूमन बिहेवियर (2015), वॉल, जी.

क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ते में हैं जिसका व्यक्तित्व पेचीदा हो सकता है? इस बारे में बात करना चाहेंगे? हमारे फोरम 'जस्ट पूछो' की मदद ले सकते हैंI 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>