Woman eating chocolate
Bartosz Niedzwiecki

कौन से कामोत्तेजक पदार्थ असल मेँ कारगर होते है?

द्वारा Sarah Moses जुलाई 13, 04:23 पूर्वान्ह
क्या आप अपनी दीवानगी की चिंगारी को भड़काने के लिए प्राकृतिक तरीके की तलाश में है? पढ़िए, उन कामोत्तेजक पदार्थों की सूची के बारे में जो वाकई आप के सेक्स जीवन को बेहतर बनाने में सक्षम है।

हालाँकि कामोत्तेजक पदार्थों का उपयोग भारत, चीन, मिस्र और दुनिया के बाकि देशों में हज़ारों सालों से हो रहा है, लेकिन वैज्ञानिको ने ये जानने के लिए अपना समय लिया कि कैसे ये पदार्थ सेक्स को बेहतर बनाने में काम आ सकते है।

और इसीलिए कनाडा के 2 शोधकर्ताओं ने ऐसे ही कुछ कामोत्तेजक पदार्थों के प्रभाव को जानने और समझने की दिशा में रुख किया। उन्होंने सैकड़ो खाद्य-पदार्थो, पेड़-पौधों और मसालों का अध्ययन कियाI इनमे जायफल, मेंढक की खाल और बकरी से बनने वाले कामोत्तेजक चरस जैसे पदार्थ शामिल थेI लेकिन कुछ ही चीज़ें निकली जो लोगो के सेक्स जीवन पर प्रभाव डालने में सक्षम थी फिर चाहे वो प्रभाव कामोत्तेजना मेँ बढ़त के रुप मेँ हो या फिर सेक्स को ज्यादा आनंददायक बनाने के रुप मेँ I पेश है मुख्य चार-

 

ginseng root

जिनसेंग

खुराक मेँ जिनसेंग को शामिल करने से लिंग उत्तेजना को बेहतर बनाया जा सकता है। लिंग सख्त न होने की समस्या से जूझ रहे पुरुषों को भी जिनसेंग से काफी फायदा पहुँच सकता है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह पदार्थ निश्चित तौर से पुरुषों की सेक्स क्षमता में वृद्धि ला सकता है। इसकी समस्या है इसका ख़राब स्वाद। बहरहाल, जिस पदार्थ का ज़िक्र यहाँ है, वो पनाक्स जिनसेंग है नाकि अस्वगंधा, जैसा कि इसे अक्सर समझ लिया जाता है।

 

Saffron

केसर

पुरुषो की सेक्स क्षमता बढ़ाने की लिए केसर एक स्वादिष्ट विकल्प हैI हालांकि केसर को कामोत्तेजक पदार्थ मानने के उतने साक्ष्य प्रमाण नही है जितने कि जिनसेंग के है, लेकिन अगर और कुछ ना हुआ तो कमसे कम यह बिरयानी का स्वाद तो बढ़ा ही देगाI एक बस छोटी सी दिक्कत यह है कि...केसर दुनिया के सबसे महंगे मसालों की श्रेणी में आता हैI

 

chocolate bar

चॉकलेट

अहाI यह ठीक है, स्वादिष्ट भी और पॉकेट की अनुसार भीI जब काम-वासना और रोमांस के लिए मूड बनाने की बात हो तो चॉक्लेट से अच्छा कुछ भी नही हैI शोधकर्ताओं का मानना है कि इसका कारण इसके उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ हो सकते है जो हमारे दिमाग के अंदर मौजूद सेरोटोनिन और एंडोर्फिन नाम के दो रसायनो की वृद्धि करते हैI यह दोनों ही रसायन हमें बेहतर महसूस करवाने  की क्षमता रखते हैI

 

beer

शराब

जी हाँ, ये बात ज़रा विवादस्पद है। शायद आपको उम्मीद नही होगी कि वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गयी सूची में शराब भी शामिल होगी लेकिन अगर आप दिमाग पर ज़ोर डालेंगे तो आपको इस बात का एहसास होगा कि ना सिर्फ यह एक बढ़िया कामोत्तेजक है बल्कि बेहद लोकप्रिय भी - वैसे धार्मिक और स्वास्थ्य सम्बन्धी पहलुओ के मद्देनज़र इसके प्रभाव को ज़्यादा तूल भी नही दे सकतेI मदिरा के सेवन से हमारे अंदर की झिझक और शर्म ख़त्म हो जाती है जिससे आप किसी बात कि चिंता किये बिना सेक्स का भरपूर आनंद ले सकते हैI

लेकिन यह भी ज़रूरी है कि 'इश्क़ का मज़ा धीरे धीरे लिया जाये'I शेक्सपियर ने कहा था "यह चिंगारी तो भड़का देता है लेकिन प्रदर्शन पर बुरा असर डाल सकता है"I उनकी इस बात की पुष्टि करने के लिए कई वैज्ञानिक तथ्य भी मौजूद हैI ज्यादा शराब लिंग के उत्तेजित न होने की समस्या भी बन कर सामने आ सकती हैI इतना ही नहीँ शराब के नशे मेँ आप कुछ ऐसा भी कर बैठते है जिस पर आपको बाद मेँ शर्मिंदगी होI (पढ़िए सेक्स और शराब : 5 मुख्य तथ्य )

शराब ओर चॉकलेट का असर मनोवैज्ञानिक है, शारीरिक नहीँ लेकिन इसका यह अर्थ बिल्कुल नही है कि यह आपको जोशीला नही बना सकतेI

तो इंतजार किस बात का? जल्दी ही जिनसेंग टेबलेट्स, केसर चॉकलेट और व्हिस्की की एक बोतल ले आए अपने मजेदार सेक्स जीवन के लिएI लेकिन इस बात की कोई गारंटी नही कि मसाले और औषधियां आपके सेक्स जीवन में आपकी इच्छानुसार प्रभाव पैदा करेंगे, यह बात और है कि कम से कम आपका मूड तो बना ही देंगेI लेकिन यह ध्यान रहे कि शराब और चॉकलेट आपकी कमर और केसर आपकी जेब के लिए नुक्सानदेयक हो सकते हैI

स्त्रोत: पौधों और जानवरो से मिले कामोत्तेजक पदार्थ - मौजूदा वैज्ञानिक साहित्य का पुनिरीक्षण, जॉन पी. मेलनीक, मास्सिमो ऍफ़. मारकोन

क्या आपके पास भी किसी कामोत्तेजक पदार्थ के सन्दर्भ में कोई सुझाव है? नीचे टिप्पणी छोड़े या फेसबुक पर हमें बताएंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>