What do you find attractive in someone?
India Picture

एक अच्छे साथी के अंदर हम क्या ढूंढते हैं...

द्वारा Josephine Dias नवंबर 23, 12:40 बजे
एक अच्छी डेट क्या होती है? जो दिखने में सुन्दर हो या फ़िर जिनके साथ बात करके मज़ा आ जाये? हमने कुछ युवा भारतीयों से यह सवाल पूछा और कुछ ऐसे थे उनके जवाब...

वो कहते हैं कि "फर्स्ट इम्प्रैशन इस लास्ट इम्प्रैशन" मतलब एक बार जो आपकी धारणा बन जाती है उसे बदलना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैI हालांकि यह बात पूर्णतया सही नहीं है लेकिन किसी के भी बारे में राय स्थापित करने के नज़रिये से देखा जाए तो 'फर्स्ट इम्प्रैशन' खासा महत्त्व रखते हैंI और जब बात हो रही हो किसी ऐसे व्यक्ति की जिसके साथ आप डेट पर जाना चाहते हो या उसके साथ एक नए रिश्ते की शुरुआत करना चाहते हैं तो उनके शुरुआती हाव-भाव और भी ज़्यादा महत्त्वपूर्ण हो जाते हैंI

हमने कुछ युवाओं से पूछा कि पहली नज़र में उन्हें लोगों की कौनसी बात सबसे ज़्यादा प्रभावित करती हैI

मुझे बुद्धिमान लडकियां पसंद हैं

रोशन नाइक*(31), एच आर प्रोफेशनल, मुंबई

में तो सबसे पहले यह पता करता हूँ कि उसे चश्मे लगे हैं कि नहींI मुझे पता हैं यह बात आपको घिसीपिटी लगे लेकिन मेरे लिए चश्मों का पर्याय हैं कि वो लड़की सुलझे विचारों वाली है और उसे किताबें पढ़ने का शौक हैI मेरी पिछली दोनों गर्लफ्रेंड ऐसी ही थी और जब हम लोग लाईब्रेरियों या कॉफ़ी शॉप में डेट पर जाते थे तो हम घंटों किताबें पढ़ते-पढ़ते गुज़ार देते थे! अगर आपका साथी समझदार हो तो आप उसके साथ कभी भी बात कर सकते हैं, फ़िर चाहे आप दोनों दारु के नशे में चूर ही क्यों ना होI

जिस तरह वो मुझे महसूस करवाये

कुणाल एन* (29), ज्वेलरी डिज़ाइनर, मुंबई

मेरे लिए वो मुझसे वो कैसे बात करती हैं यह महत्त्वपूर्ण हैI हो सकता है कि वो बला कि खूबसूरत ना हो या बहुत समझदार ना हो, लेकिन उससे भी ज़्यादा मायने यह रखता है कि वो आपके साथ कैसे पेश आती हैI उसका ध्यान पूरी तरह आप पर होना चाहिए, अगर आपसे बात करते हुए वो फ़ोन पर बात करती हैं या आपको ऐसा महसूस हो जैसे उन्हें आपकी परवाह ही नहीं है तो समझ लीजिये कि बाज़ी हाथ से निकल चुकी हैI लेकिन अगर उनका ध्यान सिर्फ़ आप पर ही केंद्रित हो जैसे वहाँ आप के अलावा और कोई है ही नहीं तो वो एक जादुई एह्साह होता हैI मुझे लगता है कि महिलाएं, पुरुषों से कहीं ज़्यादा चतुर होती हैं और अगर वो दूसरों को दरकिनार कर आपसे बात कर रहीं हैं तो आपको अपने आपको खुशनसीब समझना चाहिएI कम से कम मैं तो ऐसा ही मानता हूँI

मेरे स्तनों से ना बात करें

कैरोलिन रॉय* (25), बैंकर, पुणे

मैं एक पुरुष में सबसे पहले उसकी कदकाठी, आँखें और फ़िर उसकी मुस्कान पर ध्यान देती हूँI मुझे पता है कि यह थोड़ा फ़िल्मी है लेकिन लम्बे पुरुष मेरी कमज़ोरी हैं, मुझे लगता है कि जब मैंने हील्स पहने हो तो वो मुझे ऊपर से देखेI वैसे अगर हम दोनों के बीच फासला कम हो तो मेरे लिए एक पुरुष की आँखे सबसे ज़्यादा महत्त्वपूर्ण हो जाती हैं क्यूंकि अगर वो बात करते हुए आपसे आँख ही नहीं मिला पा रहा है तो मेरे लिए यह अजीब हैI कई पुरुष बात करते हुए अपनी आँखे स्तनों पर ही गड़ा देते हैंI हो सकता है कि मेरा वक्षस्थल सुन्दर हो लेकिन किसी का उन्हें टकटकी बांधें देखना मेरे लिए बहुत असहज हो जाता हैI तो मैं कहूँगी कि एक पुरुष की आँखों पर ध्यान दें और उनसे आप उसके व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैंI

डेटिंग-क्या करें क्या ना करें, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

उसे नाचना आना चाहिए

बेलिंडा फेर्नानडिस*(32), प्रोफेशनल कोरियोग्राफर, गोवा

मैं हमेशा से ऐसे पुरुष के साथ अपने आपको देखती हूँ जो नाचना जानता होI मैं एक कैथोलिक हूँ और हमारे यहाँ तो हर संभव मौके पर डांस करते हैं I शायद यही वजह है कि मैं अगर किसी क्लब या पब में होती हूँ तो मेरी आँखें हमेशा उस लड़के को तलाशती रहती हैं जो सच में नाच रहा हो क्यूंकि ऐसा बहुत कम होता हैI आजकल तो ज़रा सी कमर हिलाने को ही लोग नाचना समझते हैंI अगर मैं एक ऐसी जगह हूँ जहाँ नाच-गाने का माहौल नहीं है तो भी मैं लोगों के पैरों की ओर ही देख रही होती हूँI कोई अगर पैर घसीट-घसीट कर चल रहा होता है तो मुझे पता चल जाता है कि यह डांसर नहीं हो सकताI एक अच्छे नर्तक की ख़ास बात यह है कि वो बड़े खुली सोच के होते हैं और नए अनुभवों के लिए हमेशा तैयार रहते हैंI

उसे जानवर पसंद होने चाहिए

अक्षय कामत *(22), विद्यार्थी, मुंबई

मुझे कुत्ते बेहद पसंद हैं तो मेरे लिए तो यह जानना अत्यंत ज़रूरी है कि उसको जानवर पसंद है या नहींI वो अगर शाकाहारी है तो और भी अच्छाI मेरे घर में दो कुत्ते हैं और अगर उसको कुत्तो से चिड़ हो तो उसे घर ले जाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होताI मेरे पालतू कुत्ते मेरी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा हैं और मेरे साथी के लिए यह बात समझनी बहुत ज़रूरी हैI

*गोपनीयता बनाये रखने पात्रो के नाम बदल दिए गए हैं

...और आप इस बारे में क्या सोचते हैं? आप अपने साथी में क्या ढूंढते हैं? अपने विचार नीचे टिप्पणी करके या फेसबुक के ज़रिये हमें बताएंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>