From now on it’s tampons!
Shutterstock/Dmitri Ma

अब से सिर्फ़ टैम्पोन!

द्वारा Sraboni Basu दिसंबर 27, 05:59 बजे
जब प्रीती को पता लगा कि इस बार उसके पीरियड्स उसकी शादी के दिन ही आने वाले हैं तो वो बहुत डर गयीI सारे विकल्पों पर नज़र डालने के बाद उसने टेम्पोंन इस्तेमाल करने का निर्णय लियाI ऐसा वो पहली बार करने वाली थी...

यह लेख हमारे '2016 के पाठकों की पसंद' शृंखला का अंश है। यह 11 अप्रेल 2016 को पहली पर प्रकाशित किया गया था।

प्रीती (परिवर्तित नाम) 30 वर्षीय बैंकर है जो गुडगाँव में रहती हैI

गलत समय

प्रीती की शादी को अब सिर्फ एक महीना रह गया थाI किसी भी होने वाली दुल्हन की तरह वो भी बहुत रोमांचित और नर्वस महसूस कर रही थीI वो शादी के बाद अपनी ज़िन्दगी को लेकर तो भयभीत थी ही, जो सामान्य भी थाI एक और बात थी जो उसे परेशान कर रही थी, और वो थी उसके पीरियड्स का उसकी शादी की तारीख से टकरावI

इस बात को सोच-सोचकर प्रीती का दिमाग खराब हो रहा थाI उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो रस्मो-रिवाज़ों से भरी एक हिन्दुस्तानी शादी को अपने पीरियड्स के साथ कैसे झेलेगीI उसके दूसरे और तीसरे दिन सबसे अधिक रिसाव वाले होते थे और उन दिनों अच्छे से अच्छा पैड भी काम नहीं आता थाI वो लीक हो जाते थे, जिससे ना सिर्फ़ उसके कपडे खराब होते थे, उसे शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता थाI

अपने कॉलेज के ग्रेजुएशन वाले दिन भी उसे अपनी साड़ी के ऊपर जैकेट लपेटनी पड़ी थीI उसने दो पैड भी इस्तेमाल करके देखे थे लेकिन वो बेहद असुविधाजनक था और इसीलिए वो और विकल्पों पर नज़र डाल रही थीI

टैमपोंस के साथ पहली बार

उसने पीरियड्स को विलम्बित करने के लिए कभी कोई भी गोली नहीं खायी थी और वो शादी वाले दिन यह कोशिश नहीं करने वाली थीI उसे सिर्फ़ टैमपोंस ही एकमात्र रास्ता नज़र आ रहा थाI लेकिन यह भी तो पहली बार ही होगा? क्यूंकि वो ऐसी किसी महिला को नहीं जानती थी जिसने इनका इस्तेमाल किया था तो उसने मदद के लिए इंटरनेट का सहारा लिया और उसे यह जानकारी मिली:

कोई भी टैमपोंस का इस्तेमाल कर सकता है, यहाँ तक कि जवान लड़कियां भीI

इन्हे इस्तेमाल करना बेहद सुरक्षित है और इनके ना कोई दुष्प्रभाव होते हैं और ना ही कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी उलझनेI

इन्हे इस्तेमाल करना आसान है और इनके इस्तेमाल से किसी तरह का कोई दर्द भी नहीं होताI

उपयोग के बाद इन्हे फैंकना आसान है (टॉयलेट में फ्लश करा जा सकता है)

इन्हे स्विमिंग के दौरान भी पहना जा सकता हैI अब पहनिए वो हॉट बिकनी और बस, लगा दीजिये छलांग!

पैड्स की तरह टैमपोंस को भी हर 6-8 घंटे में बदलना पड़ता है और किसी भी सूरत में इन्हे 8 घंटे से ज़्यादा नहीं पहनना चाहिएI

सिर्फ़ एक ध्यान रखने योग्य बात- स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए टैमपोंस का सही ढंग से इस्तेमाल बेहद ज़रूरी हैI ऐसा पाया गया है कि 8 घंटे से अधिक के इस्तेमाल से टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम नाम की एक बेहद गम्भीर बीमारी हो सकती हैI इसमें ब्लड प्रेशर एक दम से गिर जाता है और इंद्रियों तक ऑक्सीजन का संचय रुक सकता हैI

बस- इतना काफ़ी था प्रीती का मन विश्वास और मुस्कान से भरने के लिएI वो अपने जीवन के सबसे बड़े दिन के लिए अपने नए दोस्त के साथ तैयार थीI

पहले क्यों नहीं सोचा

शादी वाले दिन उसने टैमपोंस का एक पैकेट खरीद कर अपने बैग में रख लिया था और वो यह देख कर हैरान थी कि पैड्स की तुलना में टैम्पोंस का इस्तेमाल कितना आसान हैI

उसकी गणना के अनुसार ही, शादी के ठीक एक दिन पहले उसके पीरियड्स आ गएI किसी भी ऐसी महिला की तरह जो पहली बार टैमपोंस का इस्तेमाल कर रही हो, उसे भी अपनी योनि में कुछ डालते हुए घबराहट हो रही थीI लेकिन उसने पैक पर दिए दिशा-निर्देशों का पालन किया और टैम्पोन आसानी से अंदर चला गयाI उसके बाद तो उसे यह एहसास तक नहीं हुआ कि उसकी योनि के अंदर कुछ है! वो सोच रही थी कि उसने पहले क्यों नहीं टैम्पोन इस्तेमाल किया!

शादी वाले दिन, प्रीती किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीI शादी के जोड़े में वो बहुत आरामदायक महसूस कर रही थी और साथ-साथ अपनी बुद्धिमानी पर गर्व भी महसूस कर रही थीI शादी सच में लड़कियों को समझदार बना देती हैI

टैम्पोन या सैनिटरी पैड- आपकी पसंद क्या है? फेसबुक पर हमें बताएं या हमारे फोरम जस्ट पूछो में चर्चा करेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>