how to flirt
Devon Gustin

फ्लिर्टिंग : क्या करें, क्या ना करें

फ्लिर्टिंग - कुछ लोग पैदायशी फ़्लर्ट होते हैं तो कुछ लोगों को इसे सीखने में थोड़ा समय लग सकता हैI आप मानें या ना मानें लेकिन फ्लिर्टिंग भी सीखी जा सकती हैI और तो और अभ्यास के साथ आप इस में बेहतर भी होते जाते हैंI अब ज़्यादा सोचिये मत, बस उतर जाइये मैदान मेंI क्या करें और क्या ना करें के इस भाग में हम आपके लिए लाएं हैं फ्लिर्टिंग के कुछ टिप्सI

यह लेख 20 सितम्बर 2013 में प्रकाशित हो चूका है 

क्या करें...

  • अनौपचारिक और दोस्ताना रवैया
    अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो बेझिझक होकर उनसे बात करेंI शुरुआत कुछ ऐसी बात से करे जो निजी ना हो और जिसका जवाब देने में उन्हें असुविधा ना महसूस हो, जैसे "आपका दिन कैसा रहा?" या "आपका क्या ख्याल है इस जगह के बारे में?"I आपका रवैया आत्मविश्वास से भरपूर और दोस्ताना होना चाहिए - लेकिन अगर आपका व्यवहार रूखा है तो आत्मविश्वास भी ज़्यादा मददगार साबित नहीं होगाI
  • आँखों में आँखें डालकर बात करें
    किसी का ध्यान अगर अपनी और खींचना चाहते हैं और उन्हें यह बताना चाहते हैं कि आप उनकी तरफ आकर्षित हैं तो उनसे बात करते समय उनकी आँखों से संपर्क बनाएं रखेंI बात करते हुए मुस्कुराते रहे और बीच बीच में उनकी और देखते रहेंI ध्यान रहें कि वो कितने भी आकर्षक क्यों न लग रहें हो, उनकी ओर टकटकी बाँध कर नहीं देखना है! 
  • उनकी सराहना करें
    प्रशंसा करने की पहल करेंI सोच लें कि आपको उनकी कौनसी बातें सबसे अच्छी लगती हैं ओर फ़िर उन्हें कहने के लिए उपयुक्त शब्दों का इस्तेमाल करेंI अपनी बात सीधे शब्दों में कहना अच्छी आदत है लेकिन थोड़ी सावधानी बरतनी भी ज़रूरी हैI पहली  मुलाक़ात पर ही यह कह देना कि "आप बिस्तर में एक शानदार साथी साबित होंगी" आपको कहीं का नहीं छोड़ेगा! बेहतर होगा कि आप उनकी खूबियों पर प्रकाश डालें - जैसे, "आपकी आवाज़ बहुत अच्छी है" या "क्या शानदार मुस्कान है आपकी, मैं सच कह रहा हूँ"I
  • उनके हाव भाव पर ध्यान दें
    कई बार बिना कुछ कहे ही आप बहुत कुछ कह सकते हैंI जी हाँ, बिना शब्दों का इस्तेमाल करें सामने वाले को संकेत देना फ्लिर्टिंग का एक अहम हिस्सा हैI अपना रवैया मित्रतापूर्ण रखें लेकिन यह भी ध्यान रखें कि उन्हें ऐसा ना लगे कि आप गले पड़ रहे हैंI कभी कभी उनके हाथों को स्पर्श करना या काफ़ी करीब हो कर चलना ठीक है लेकिन जितना हो सके दूर रह कर बात करेंI अन्यथा आप लोगों को भयभीत कर सकते हैंI उनके हाव भाव पड़ने की कोशिश ज़रूर करेंI क्या आपको लगता है कि वो अपने आपको आपके साथ सुरक्षित महसूस कर रहे हैं या आपको ऐसा लग रहा है कि वो किसी तरह के तनाव में है? आपको अपना अगला कदम उनकी प्रतिक्रिया को ध्यान में रखकर उठाना हैI
  • हिम्मत करें और पूछ डालें
    अगर आपको लग रहा है कि वो भी आपको पसंद करते है तो उन्हें डेट पर ले जाने के लिए ज़रूर पूछेंI ज़्यादा औपचारिकता में आ पड़ेI अगर आपको उनका नंबर मांगने में झिझक महसूस हो रही है तो अपना नंबर उन्हें देदेंI पहली बार अगर मना कर भी दिया तो भी आप पूछ सकतें हैं अगर वो किसी और दिन आपके साथ बाहर जाना पसंद करेंगी या करेंगेI कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आप सच में इस व्यक्ति को और जानने के इच्छुक हैं तो देर ना करेंI

क्या ना करें...

  • निजी बातें पूछना
    जब हम किसी से फ़्लर्ट करना शुरू करते हैं तो वार्तालाप के दौरान व्यक्तिगत मुद्दो पर बात करना नुकसानदायक हो सकता हैI यह ना सिर्फ लोगों को असुविधाजनक बनता है बल्कि उनकी आपके अंदर रूचि को भी कम कर सकता हैI तो ऐसे सवाल जैसे  - "आपकी दादी का देहांत कैसे हुआ?" या "आपकी आय कितनी है?" को अपनी बातचीत से मीलों दूर रखेंI
  • अपनी तारीफें करना
    चाहें आपको अपने बारे में बात करना कितना भी पसंद क्यों ना हो, ऐसा ना करेंI क्यूंकि किसी से फ़्लर्ट करते हुए आपको यह दिखाना है कि आपका संसार उन्ही के इर्द गिर्द घूमता हैI इसका यह मतलब कतई नहीं है कि आपको अपने बारे में कोई जानकारी नहीं देनी हैI जब मौका लगे अपने बारे में भी एक दो बातें कह दें लेकिन उसके बाद फ़िर से उनके बारे में बात शुरू कर देंI
  •  विचलित रहना
    आपका सारा ध्यान सामने वाले पर होना चाहिए ना कि आसपास मौजूद किसी और आकर्षक महिला या पुरुष परI आपको ना तो फ़ोन पर किसी को सन्देश भेजना है ना ही कोई काम से सम्बंधित ईमेल करनी हैI यह काम इस समय सबसे ज़रूरी है, बाकी काम बाद में भी हो सकते हैंI
  • गंभीर ना होयें
    फ्लिर्टिंग का मतलब ही है, हंसी मज़ाक और वो करना जिसमे आपको मज़ा आ रहा हैI इसको लेकर ज़्यादा गंभीर होने की ज़रुरत नहीं हैI अगर आपकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है तो भी घबराएं नहींI कोई ना कोई ज़रूर मिलेगा जिसे आप और जो आपको दिलचस्प लगेगाI और ज़िंदगी में बाकी चीज़ो की तरह फ्लिर्टिंग भी अभ्यास के साथ बेहतर होती जाती हैI

क्या इस बारे में आपके पास भी कोई सुझाव है? नीचे टिप्पणी करें या फेसबुक के ज़रिये हमें बताएंI

गायत्री परमेस्वरन एक बहु-पुरस्कार विजेता लेखक, निर्देशक और इमर्सिव मीडिया कार्यों की निर्माता हैं। वह भारत में पैदा हुई और पली-बढ़ी और वर्तमान में बर्लिन में रहती है, जहां उन्होंने NowHere Media की सह-स्थापना की - एक कहानी सुनाने वाला स्टूडियो जो समकालीन मुद्दों को एक महत्वपूर्ण लेंस के माध्यम से देखता है। उन्होंने अपने शुरुआती वर्षों में लव मैटर्स वेबसाइट का संपादन भी किया। उनके बारे में यहाँ और जानें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>