Controlling your partner's life is emotional abuse
Shutterstock / A and N Photography

क्या आप एक बद्तमीज़ गर्लफ्रेंड हैं?

अगर तुम मुझसे प्यार करते हो, तो अगले पाँच मिनट में यहाँ होंगे!' हो सकता है कि यह 'हमेशा काम करता हो'I लेकिन अपने साथी को ऐसे जज़्बाती सन्देश ना भेजा करें, क्यूंकि आप माने या ना माने यह भी एक तरह का दुर्व्यवहार हैI विश्वास नहीं हो रहा ना? चलिए आज आपकी आँखें खोलते हैंI

अपमानजनक व्यवहार का मतलब सिर्फ शारीरिक हिंसा नहीं है - भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक रूप से ठेस पहुँचना भी दुर्व्यवहार ही हैI अगर आपकी हरकतों से आपका साथी हमेशा तनावग्रस्त रहता है तो यह एक अपमानजनक रिश्ता ही कहलायेगाI शायद निम्नलिखित कुछ बातों पर गौर करने से आपको कुछ और स्पष्टता मिलेगीI

  1. उसका मज़ाक उड़ाना
    तो आप और आपके मित्र नियमित रूप से आपके बॉयफ्रेंड की 'बेवकूफ़ी भरी हरकतों' का मज़ाक बनाते हैं? शायद आप को एहसास नहीं हो रहा लेकिन यह हंसी में उड़ाने वाली बात नहीं हैI आपके ऐसा करने से उस बेचारे के लिए आपके दोस्तों से बात करना और नज़रें मिलाना मुश्किल हो जाएगाI
     
  2. बार बार रिश्ता तोड़ने की धमकी देना
    सिर्फ़ इसलिए कि उसने कोई काम आपके मन मुताबिक़ नहीं किया, आप उसे ब्रेकअप करने की धमकी नहीं दे सकतेI बार-बार यह अल्टीमेटम देने का मतलब है कि आप अनजाने में ना सिर्फ़ उसका शोषण कर रहे हैं बल्कि उसके लिए इस रिश्ते में रहना दिन प्रतिदिन कठिन भी बना रहे हैंI
     
  3. ईमानदारी परीक्षा  
    यदि उसे किसी और के साथ रहना होगा तो वो रहेगाI उसका नंबर अपने दोस्तों को देकर इस बात की जांच करना कि वो और लड़कियों से कैसे पेश आता है एक अस्वस्थ रिश्ते की निशानी हैI इससे यह तो स्पष्ट है कि आप उस पर बिलकुल भरोसा नहीं करते, लेकिन शायद आप इस बात से अनजान हैं कि ऐसा करके आप उसकी निजी ज़िंदगी में भी हस्तक्षेप कर रहे हैंI फ़ोन नंबर एक निजी मामला है और इसे पराये लोगो से साझा करना सरासर गलत हैI अगर वो आपके साथ ऐसा करे तो क्या आपको अच्छा लगेगाI
     
  4. रिमोट कंट्रोल करना
    उसको बार-बार यह बताना कि उसे कहाँ जाना चाहिए कहाँ नहीं, किससे बात करनी चाहिए, किससे नहीं, उसे यह एहसास दिला सकता है कि वो आपके हाथो की कठपुतली बना हुआ हैI अगर वो आपकी हर बात मान लेता है तो इसका मतलब है कि वो आपके दिल को ठेस नहीं पहुंचाना चाहताI लेकिन इस बात का गलत फ़ायदा मत उठाइयेI अपने साथी पर मालिकाना अधिकार दिखाना किसी भी रिश्ते के लिए खतरनाक हैI
     
  5. फेविकोल ना बनें
    प्यार एक बात है और हर जगह साथ जाना, बात बात पर चिपकना दूसरीI इससे प्यार तो शायद ना बढ़े, दूरियां ज़रूर बढ़ जाएंगीI यह ज़रूरी है कि आपकी आपके साथी के अलावा भी आपकी एक अलग ज़िंदगी हो, कुछ अलग दोस्त होंI इससे रिश्ते का संतुलन बना रहता हैI  
     
  6. मगरमच्छी आंसू
    हर बार जब भी चीज़ें आपके हिसाब से नहीं होती तो क्या आपकी आँखें भर आती हैं और आपका गला रुंध जाता है? आंसुओं को हथियार बना कर बातें मनवाना हेराफ़ेरी हैI एक दो बार चलता है लेकिन हमेशा ऐसा होने लगे तो आपके साथी का आप पर से विश्वास उठ जाएगाI कहीं ऐसा ना हो कि किसी दिन आप सच में दुखी हों और आपको उसके कंधे की ज़रुरत हो लेकिन वो 'रोज़ की बात' समझ कर आपके आंसुओं को उतनी गभीरता से ना लें जितना कि उसे लेना चाहिएI
     
  7. नीचा दिखाना
    कमियां सब में होती हैं, आप में भी होंगीI तो अपने साथी की कमियों के लिए उसे नीचा दिखाना अकलमंदी नहीं कहलायी जाएगीI हो सकता है कि उसके स्वभाव की कुछ बातों से आपको परेशानी होती हो (ध्यान रखे कि आपकी प्रकृति के भी कुछ पहलूँ ऐसे होंगे जो उसे पसंद नहीं होंगे) लेकिन इन बातों से निपटते समय संवेदनशीलता दिखाना महत्त्वपूर्ण हैI रिश्ते में रहने और उसे सुखद बनाये रखने में बड़ी मेहनत लगती है और आपकी निरंतर टोका-टाकी से आपके रिश्ते में इतनी खटास आ सकती है कि आपको पता भी नहीं चल पायेगा कि कब आपके रिश्ते में से प्यार खत्म हो गयाI

    दो शब्द लड़को के लिए भी: ये सब आप पर भी लागू होता है! रिश्ते की नौका की पतवार दो लोगों के हाथ में होती है और अगर एक के हाथ से भी पतवार छूट गयी या ढंग से ना चल पायी तो इस नौका तो डूबने से कोई नहीं बचा सकताI

तस्वीर के लिए मॉडलों का इस्तेमाल किया गया हैI

क्या किसी रिश्ते में आपको भी यह एहसास हुआ हैं कि आपका रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में है? अपने विचार हमसे फेसबुक पर साझा करें या नीचे लिखेंI अगर आपको कोई निजी सवाल परेशान कर रहा है तो हमारे चर्चा मंच पर हमसे जुड़ेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>