Ask Auntyji anything!

मेरा बॉयफ्रेंड बहुत गन्दा रहता है!

द्वारा Auntyji नवंबर 18, 12:56 बजे
मेरा बॉयफ्रेंड वैसे तो बहत कूल है लेकिन साफ़-सफाई से उसे परहेज हैI वो जूते पहन कर बेड पर चढ़ जाता है, कभी भी बालों में कंघी नहीं करता और मैली-कुचली जींस पहने रखता हैI अगर उसे कुछ बोलती हूँ तो या तो उसे हंसी में टाल देता है या बुरा मान जाता हैI करूँ तो क्या करूँ? कीर्ति (22), अलाहबाद

आंटी जी कहती हैं... हे मेरे भगवान, यह कौन है मैला कुचला! बेटा तुझे तो शैम्पू और साबुन चाहिए, और वो भी खूब सारा!

मैं समझ सकती हूँ तुझेI यह सब सुनने मैं मज़ाक लग सकता है लेकिन है बेहद निराशाजनकI मुझे तो तू हमेशा ही झाड़ू-पोछा लेकर सफ़ाई करती नज़र आ रही हैI

वैसे इस तरह के कई लोग होते हैंI सच बताऊँ तो इस सबसे दिमागी सुकून तो जाता ही है, शारीरिक कसरत होती है वो अलगI मुझे पूरा यकीन है कि तूने उससे बात करने की कोशिश ज़रूर की होगीI

अच्छी बातों पर भी ध्यान दें

एक बार ज़रा विषय से हट कर बात करें तो बेटा पहले तो तू एक लिस्ट बना उन चीज़ों की जिनमें वो बहुत अच्छा हैI तू चाहे तो इसमें किसिंग भी डाल सकती है लेकिन लिस्ट उन बातों की तैयार करनी है जिनका वो ख्याल रखता है? जैसे लांड्री? किचन साफ़ करना? हर बार चाय बनाना? कपडे प्रेस करना? अच्छा क्या करता है?

कीर्ति इससे तुझे उसे और समझने में मदद मिलेगीI इससे तुझे यह भी पता चलेगा कि तू असल में उसके बारे में क्या सोचती है....इस सूची का शीर्षक कुछ ऐसा हो सकता है 'तुम्हारी 10 चीज़ें जो मुझे पसंद है'I इससे तेरा ध्यान उन बातों की तरफ जायेगा जिन्हे शायद तू अभी नज़रअंदाज़ कर रही हैI

क्या ज़रूरी है, क्या नहीं

फ़िर एक दिन उसके साथ बैठ कर इस बारे में बात करI बस ध्यान यह रखना है कि बात उस दिन नहीं करनी है जब तेरा गुस्सा सांतवें आसमान पर हो बल्कि उस दिन जब तेरे पास उसकी हरकतों के काफ़ी  उदाहरण होI पहले उस लिस्ट के बारे में बात करना जिसका शीर्षक था.... समझ गयी ना, हाँ यह वाली तुम्हारी 10 चीज़ें जो मुझे पसंद है'.. उसके बाद उसकी आदतों के बारे में संक्षेप में उससे बात करनाI

उसको पता चलना चाहिए कि उसके व्यवहार से तुझे क्यों बुरा लगता हैI उसको बताना कि तुझे क्या चाहिए और उसमें वो तेरी किस प्रकार मदद कर सकता हैI उसको बताना कि तू उसे बार-बार बताकर और सफाई कर-कर के थक चुकी हैI किसी भी लड़की को बड़बड़ाने और दोष निकालने का कोई शौक नहीं होता और मुझे नहीं पता कि कब और कैसे मैं ऐसी बन गयी?

अगर आप हमेशा ही थके हुए हो तो बाहर जाकर पिक्चर देखना या घर में रहकर सेक्स करने का तो सवाल ही नहीं पैदा होताI और इससे पहले कि किसी को कुछ समझ आये एक रिश्ते के सारे मज़ेदार पहलु धूल-मिटटी और गन्दगी के गुबार के नीचे दब चुके होते हैंI

सबसे ज़रूरी बात

कीर्ति कुछ लोग बाकियों की तुलना में थोड़े ज़्यादा अस्त-व्यस्त होते हैं और कुछ ज़रुरत से ज़्यादा सफाई पसंदI लेकिन हम को थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी अपने साथी को खुश रहने के लिएI

लेकिन इसका यह मतलन नहीं कि इस मुद्दे को नज़रअंदाज़ करना हैI वो इतना आलसी और बद्तमीज़ कैसे हो सकता हैI तू उसको बता देना कि जब तक वो इस बदबूदार जीवनशैली से बाहर नहीं आएगा तब तक तेरे साथ शारीरक सम्बन्ध बनाने का ख्याल दिल से निकाल देंI

किसी भी कीमत पर नहीं! मेरा एक दोस्त है जिसके कुत्ते के कान में इन्फेक्शन हो गया हैI हम में से कोई भी उसके घर जाना पसंद नहीं करता और जब हम उसे इसका कारण बताते हैं तो उसे बुरा लग जाता हैI अरे भाई कुत्ते को डॉक्टर के पास क्यों नहीं ले जाते, गन्दगी कभी भी सेक्सी नहीं हो सकतीI

रिश्ते और तेरे प्रति गंभीर होना पड़ेगा

और प्लीज़, ज़्यादा तयाग की देवी बनने की ज़रूरत नहीं हैI भगवान के लिए अपने मन में यह ख्याल मत आने देना कि "क्या फ़र्क़ पड़ता है, मैं तो उसकी गर्लफ्रेंड हूँ ना"! "मैं तुलसी तेरे आँगन की" वाली बातें सिर्फ फिल्मों में अच्छी लगती है क्यूंकि एक दिन तू इस सबसे थक कर चूर हो जाएगी और सारा प्यार और हंसी-मज़ाक कब धूल-मिटटी की बलि चढ़ जायेगा, यह पता भी नहीं चलेगाI

वो बनने की कोशिश मत कर जो तू नहीं है और सिर्फ इसलिए कि तू उसे वातावरण और खुद को साफ़ करने के लिए टोकती है, तुझे अपने आप को दोषी मानने की भी ज़रूरत नहीं हैI

याद रख कीर्ति, साफ़-सफाई को नज़रअंदाज़ करने का मतलब यह है कि वो तुझे और तेरी भावनाओं को नज़रअंदाज़ कर रहा है, है ना? अगर वो अपने आपको अस्तव्यस्त सा और दुनिया से अलग दिखाना चाहता है तो भी उसे पता होना चाहिए कि इसमें कोई शान नहीं हैI और तुझे भी उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आने की ज़रूरत नहीं क्यूंकि अगर उसने साफ़ रहना नहीं शुरू किया तो ज़िंदगी भर तू उसकी गन्दगी साफ़ करती फिरेगीI

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए पिक्चर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI

क्या अपने रिश्ते में आपको भी कभी ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा है? आपने कैसे उसका समाधान ढूंढा था? अपना अनुभव हमें फेसबुक के ज़रिये या नीचे टिप्पणी करके बतायेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
मे लड़की की तरहे कपड़े पहनना चाहता हूँ और मुझे पसंद भी है मुझे आप सलाह दे और यह चीजें रियक्सन भी करती है मुझे अच्छा भी लगता है
ठीक है बेटा - लेकिन बात ये है कि समाज और लोगों के लिए ये अभी भी बहुत अद्भुत है - बहुत ही अलग है !! अपने आप को स्वस्थ और सुरक्षित रखिये - ठीक है ! यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>