आंटी जी कहती हैं- नमस्ते..नमस्ते मेरे प्यारों...चिंता मत करो, तुम्हारे सवालों का ज़वाब देने के लिए आ गयी हैं तुम्हारी पुरानी आंटी बबली की दोस्त लवली।
नई बोतल में पुरानी शराब
इसमें कोई शक नहीं कि अब तुम्हारे सामने एक नयी आंटी जी हैं। लेकिन सच कहूं ना तुम लोग मुझे घर के उस सामान की तरह समझो जिसकी तुम्हे रोज़ ज़रूरत पड़ती है, जैसे कि साबुन। बस हर बार ये चीज़ें एक नए पैकेट में आ जाती हैं। ये नयी आंटी जी भी ना तुम्हारी वैसे ही मदद करेंगी। सिर्फ एक ही चीज तो बदली है, वो है आंटी जी का चेहरा।
तो बेटा, बिल्कुल चिंता मत करो। ऐसा समझो कि मैं तुम्हारी पुरानी आंटी जी ही हूं बस मिज़ाज नया है। फिर किस बात की चिंता?
और तुम्हे बता दूँ कि कि तुम्हारी पहले वाली आंटी जी और मैं सहेलियां हैं। सच में, हम काफ़ी देर तक एक दूसरे के साथ रहते हैं, बात करते हैं और तुम्हारे प्यार, सेक्स और रिलेशनशिप के मुद्दों और सवालों पर चर्चा करते हैं। कई बार तुम्हारी आंटी जी मुझसे सलाह भी लेती थीं।
सहेलियां भी तो ऐसा ही करती हैं ना। हां तो चलो अब बता ही देती हूं, तुम्हारी पुरानी आंटी जी ने संन्यास ले लिया है और दुनिया दर्शन पर गई हैं। लेकिन चिंता ना करो नयी आंटी जी तुम्हारे साथ हैं, तुम्हारी समस्याओं को सुनने के लिए। ठीक वैसे ही जैसे सालों से तुम्हारी पुरानी आंटी जी सुना करती थी।
सभी चीज़ों में माहिर
आप सब यही जानना चाह रहे हो ना कि मैं तुम्हारी प्यार और सेक्स की बातें और इससे जुड़ी समस्याओं में मदद कर सकती हूं कि नहीं। अरे बेटा, मैंने अपना पूरा जीवन इन्हीं मामलों को पढ़ने में बिता दिया। जो बाकी था, ज़िंदगी ने हमें सिखा दिया। दिखने में मैं तुम लोगों को बहुत जवान और सेक्सी लग सकती हूँ लेकिन मैं जवान और सेक्सी होने के साथ-साथ बहुत समझदार भी हूँ।
तब तो मैं तुम्हारे काम लायक हूं ना, यानि तुम्हारी मदद कर सकती हूं। इसलिए परेशान मत हो ...यह चर्चा के लिए सबसे सही ज़गह है।
खुलकर बोलो
इससे पहले की मैं नए साल की शुरूआत आपकी छोटी बड़ी परेशानियों को सुनकर करूं, मैं आपको अपनी ज़िंदगी का एक फलसफा बता दूँI
पहले तो मैं आप सब नवयुवाओं से यह कहना चाहती हूं कि किसी भी मुद्दे पर पर्दे के पीछे या गुपचुप तरीके से बात करने का समय बीत चुका है। यह समय खुलकर बोलने का है। अगर आप किसी चीज़ के बारे में बोलना चाहते हैं तो बेझिझक बोलिए। यदि आपको सलाह की ज़रूरत है तो ख़ुद सलाह मांगिए। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो खुलकर पूछिये।
आप पूछेंगे तो मैं निश्चित रूप से जवाब दूंगी,आप जितना खुलकर पूछेंगे मैं भी उतना ही खुलकर बातें करूंगी। बस ये है कि हमें थोड़ा माहौल का भी ध्यान रखना है। आख़िर आपकी तरह सभी लोग समझदार नहीं हैं।
बेटा, आज भी लड़कियां माहवारी के बारे में बात करने से शर्माती हैं और लड़के हस्तमैथुन के बारे में बात करने से कतराते हैं। क्या अपने परेशानियों के बारे में बात न करना समझदारी है। इसलिए सभी लोग एकजुट होकर इन मुद्दों पर खुलकर बात करें, चर्चा करें, समझें और सुलझाएं।
रोचकता भी महत्वपूर्ण है
मैं आप सभी का इस पेज और इस कॉलम में स्वागत करती हूं। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि अगर आप साथ देंगे तो आपको यहां अधिक मज़ा आएगा। कौन जानता है, हो सकता है हम इस साल आमने सामने भी मिल लें। मैं आपसे एक बात का वादा करती हूं कि आप लव मैटर्स इंडिया के साथ रोजाना बने रहें और मैं आपकी बातों और समस्याओं को मज़ेदार तरीके से सुलझाती रहूंगी। तो सौदा पक्का?
तो मेरे प्यारों, पुत्तर जी, बेटा जी, लड़के, लड़कियों और आप सब..आपकी आंटी जी आपसे सबसे बात करने के लिए बेकरार हैं।
तस्वीर कॉपीराइट के अधीन है।
क्या आप हमारी नई वाली आंटी से सवाल पूछने वाले पहले व्यक्ति बनना चाहते हैं? नीचे टिप्पणी करके या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ जुड़कर अपने विचार हम तक पहुंचाएंI यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।