how to date
© Love Matters | Rita Lino

अपनी पहली डेट को यादगार बनाने के लिए टिप्स

यदि आपको अपनी उम्मीद के अनुकूल जवाब मिले तो शायद उस व्यक्ति को मुलाकात के लिए बुलाना सही कदम होगा। मुलाकात कि पहल सिर्फ पुरुष करे ऐसा ज़रूरी नहीं है। महिला भी शुरुवात कर सकती हैं और इसमें शर्माने कि कोई बात नहीं।

मुलाकात से पहले जानने कि कोशिश करें कि उनको क्या पसंद है - कोई फ़िल्म या क्रिकेट मैच, म्यूजियम या फिर एक लम्बी सैर। अपने आस पास के स्थानो के बारे में प्लान करें जहाँ आप दोनों इत्मीनान से बातचीत कर सकें। मुलाकात महंगी जगह पर करना बिलकुल ज़रूरी नहीं है।

पहली मुलाकात

पहली मुलाकात अक्सर तनावपूर्ण बन जाती हैं। आप नर्वस महसूस करते हैं। थोडा अटपटा भी कि कहीं आपके मुंह से कोई ऐसी बात न निकल जाये जो उन्हें पसंद न आये। ज़यादा परेशान न हों और संयम रखें। पहली मुलाकात आपका भविष्य तय नहीं करेगी। पहली मुलाकात में आप सिर्फ एक दूसरे को थोडा सा जान पाएंगे।

ये जानने के लिए कि पहली मुलाकात में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं, आप  हमारी टिप्स पढ़ सकते है - डेटिंग: कुछ ख़ास टिप्स

जब आप दोनों पहली मुलाकात कि बढ़ा पार कर लें और ये जान लें कि आप दोनों कि बात बन जायेगी तो आप अगली मुलाकातों कि तैयारी कर सकते हैं। मुलाकात कि जगह और दिन प्लान करने कि ज़िम्मेदारी आप दोनों कि बराबर है। अगली मुलाकातों में आप उन्हें और बेहतर जानने कि कोशिश करें, उनकी पसंद न पसदं, उनका बीता कल, उनके आने वाल कल के सपने इत्यादि। इस से आपको ये निर्णय लेने में मदद मिलेगी कि क्या आप दोनों का साथ में कोई भविष्य सम्भव है या नहीं।

चुम्बन? हाथ पकड़ना? सेक्स? 

जब आप डेट कर रहे हों तो आपकी किस्स करने, या हाथों में हाथ डालने या आलिंगन करने कि इच्छा हो सकती है। इस में कुछ गलत नहीं है। लेकिन यदि आप दूसरे कि भावनाओ के बारे में संदेह रखते हों तो इस बारे में बात करना ही सबसे बेहतर उपाय है।

अपने प्रेमी या प्रेमिका से सेक्स सम्बन्ध बनाने कि शुरआत करना एक बड़ा फैसला है। एक बार में एक ही कदम बढ़ाएं। उनकी इच्छा के बिना आगे बढ़ना उचित नहीं होगा। इसलिए इस नयी शुरवात के बारे में उनकी राइ और सहमति ज़रूरी है।

पहली बार के सेक्स के बारे में आप हमारी सलाह पढ़ सकते हैं।

यदि आपका साथी अभी सेक्स के लिए तैयार नहीं है तो उसकी भावनाओ को इज़ज़त देते हुए उसे मजबूर न करें। उनके इस फैसले के पीछे कोई भी वजह हो सकती है। हो सकता है वो सेक्स सम्बन्ध सिर्फ शादी के बाद ही बनाना सही समझते हों। उन्हें वक़्त दीजिये और उनकी मनोदशा जानने के लिए उनसे खुलकर बात करिये।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Dekhiye bete ye toh hum nahi bata sakte ki wo kya karengi, ye unki marzi par depend karta hai, lekin apne se umar mein badi mahila ke saath sambadh ke bare mein bahut se log sochtey hain. Lekin apki is soch ke karan kahin aap kisi badi musibat mein na padd jaye isliye zara aap swayum chintan kar leejiye aur soch leejiye. Jara yeh writup bhi padh lijiye : https://lovematters.in/hi/making-love/turned-on-by-older-women-is-that-normal https://lovematters.in/hi/making-love/should-i-sleep-with-my-neighbourhood-bhaabhi Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>