गर्भावस्था से पहले

क्या आप गर्भवती होना चाहती हैं? इस खंड में आप को यह जानकारी मिलेगी कि गर्भवस्था में आप क्या उम्मीद कर सकते हैं, गर्भवती होने की संभावनाओं को आप कैसे बढ़ा सकते हैं और उर्वरता और बांझपन के बारे में भी सीख सकते हैं। सौभाग्य से, अधिकांश लोगों के लिए यह समस्या नहीं है

तथ्य

प्रजनन क्षमता (फर्टीलिटी)

यदि आप डिम्ब के उत्सर्जन (ओव्यूलेशन) के आसपास किसी पुरुष के साथ सेक्स करती हैं तो आप गर्भवती हो सकती हैं।

उर्वरता (प्रजनन क्षमता) की जांच

यदि आप 18 महीनों या अधिक अवधि से धैर्यपूर्वक गर्भवती होने का इंतज़ार कर रही हैं, और आपके साथी ने सारे सुझावों पर अमल कर लिया है। किंतु अभी भी आप गर्भवती नहीं हुई हैं