पिकअप लाइन्स : क्या करें और क्या नहीं करें
Shutterstock/StockImageFactory.com

पिकअप लाइन्स: क्या करें और क्या नहीं करें

क्या तुम्हे चोट लगी जब तुम स्वर्ग से गिरी? क्यूंकि तुम हो तो एकदम परी जैसी! क्या आप झेंप रहे हैं? अरे हम तो ऐसी लाइन सुन कर मुँह छिपाने की जगह ही ढूढेंगे! अधिकतर ऐसी पिकअप लाइन्स (फ़्लर्ट या रोमांटिक बातचीत शुरू करने वाले वाक्य) काम नहीं करतीI तो राज़ क्या है? हमने लोगो से पूछा और कुछ सफल और कुछ असफल किस्सों की दास्ताँ आपने लिए लाये हैंI

क्या करें...

  • ...ओरिजिनल बने

घिसी पिटी पिकअप लाइन से बुरा और कुछ नहीं हो सकताI

"मैं अपनी मंगेतर से दिल्ली से बॉम्बे कि ट्रैन में मिला थाI मैं आमतौर पर किसी अजनबी से बात नहीं करताI लेकिन इस बार ऐसा नहीं थाI हम दोनों आसपास बैठे थे और ट्रेन चलने के कुछ ही देर बाद उन्होंने मुझसे कहा," मैंने तुम्हे स्टेशन पर देखा था और तुम मुझे बहुत सुन्दर लगीI लेकिन मैं तुमसे बात करने कि हिम्मत नहीं जुटा सकाI अब किस्मत ने तुम्हारे साथ सीट देकर दूसरा मौका दिया है और मैं इसे गंवाना नहीं चाहताI" मुझे वैसे पिकअप लाइन्स बिलकुल पसंद नहीं लेकिन यह लाइन साधारण, सहज और ईमानदार लगीI कई साल बीत चुके हैं, हम आज भी साथ हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, आरती ने बतायाI

  • ...मज़ाक कि ताकत

यदि जिसका दिल जितना छह रहे हों उसकी हंसी जीत लें तो काम आसान हो सकता हैI

संजू का मानना है कि बातचीत कि शुरुवात में ही अगर हम किसी व्यक्ति को सहज महसूस करा सकें तो काम आसान हो जाता हैI और सजह बनाने के लिए किसी को हंसा देने से बेहतर और क्या है? और हंसने का मतलब है आपके साथ हंसा, आपके ऊपर हंसना नहींI ये फार्मूला उनके अनुसार बहुत ही सफल हैI

वो कहते हैं; "अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ उस व्यक्ति के पास चलकर जाइये और कहिये,'क्या आपको पहली नज़र के प्यार पर भरोसा है? या मैं दोबारा चलकर आपके पास आऊं?" संजू का कहना है प्यार बेशक ना हो पाये लेकिन हंसी कि गारंटी ज़रूर हैI

क्या नहीं करें..

  • ...छिछोरापन

को जानते नहीं है तो ये पिकअप लाइन्स आपको मुश्किल में भी डाल सकती हैंI

"यह कहना मुश्किल है कि कौनसी पिकअप लाइन कारगर होगी," माधुरी कहती हैंI जब मैं किसी व्यक्ति कि तरफ पहल करती हूँ, तो मुझे उसके बारे में कुछ भी पता नहीं होताI तो असल में ये जुए कि तरह ही होता हैI कुछ ही दिन पहले एक लड़के पर मेरी नज़र कॉलेज में पड़ीI उसी दिन वो मुझे लाइब्रेरी में अकेले दिख गयाI मुझे पता था कि जो मैं कहने वाली थी, वो सुनने में छिछोरा लग सकता था लेकिन मैंने फिर भी कह डालाI "हेलो, कुछ दिन पहले मेरा टेडी बेयर खो गया था और मुझे गले लगाने के लिए किसी कि ज़रूरत है, क्या तुम्हे रूचि है?"

उसकी हंसी छूट गयी, उसने सर हिलाकर मन किया और फिर से अपनी किताब पढ़ने लगाI मैंने हिम्मत नहीं हरी और अगले दिन उसे कॉफ़ी पीने के लिए पुछा, इस बार उसने हना कह दिया और कहा कि कॉफी तो पिएंगे अगर टेडी बेयर के बारे में बात नहीं कि जाये तोI मुझे दूसरा मौका मिला और मैंने सीख ली कि कई बार 'कम ही ज़्यादा' होता हैI

  • ...कामोत्तेजित 

जो आपके लिए मज़ाक हो, हो सकता है कि दूसरे को अच्छा ना लगेI रोहन को यह बात मुश्किल तरीके से सीखनी पड़ीI नाईट क्लब में डांस करते हुए उसने एक लड़की को देखा और उसकी आँखें उस लड़की पर टिक गयींI. वो सोचता रहा कि कैसे उससे जाकर अपने दिल कि बता कहेI समय निकलता रहा और रोहन को लगा कि कहीं वो लड़की वजहें से निकल ना जायेI उसने हिम्मत करके गहरी सांस ली और उसकी तरफ चल पड़ाI

उसने मुस्कुरा कर उस लड़की के कान में कुछ कहाI इससे पहले कि वो कुछ सोचता लड़की ने उसके गाल पर एक थप्पड़ रसीद कर दिया और वहां से चली गयी! हरा हुआ रोहन अपने दोस्तों के पास लौट आयाI उसके दोस्तों ने हंसी से लोटपोट होकर उससे पुछा कि आखिर उसने ऐसा क्या कहा था? रोहन बोला," मेरी शर्ट तुम्हारे कमरे के फर्श पर अच्छी लगेगी, है ना?" रोहन को लगा था कि ये एक अच्छा मज़ाक हैI लेकिन उस लड़की को ऐसा नहीं लगाI

क्या आपके पास पिकअप लाइन्स से जुड़े कुछ टिप्स हैं? अपनी राय हमें यहाँ बताएं या फेसबुक पर इस चर्चा में हिस्सा लेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>